ज्ञानवापी मामला : सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई, निचली अदालत को निर्देश, आज न दे कोई आदेश

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
ज्ञानवापी मामला : सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई, निचली अदालत को निर्देश, आज न दे कोई आदेश
ज्ञानवापी मामला : सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई, निचली अदालत को निर्देश, आज न दे कोई आदेश

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं होगी. अदालत शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे सुनवाई करेगी. शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि निचली अदालत को आज कोई आदेश जारी नहीं करना चाहिए.

हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने अदालत से मामले की कल सुनवाई करने का अनुरोध किया था. इस बीच, यूपी के वकील तुषार मेहता ने जल्द सुनवाई का अनुरोध किया . मुस्लिम पक्ष की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता हुजैफा अहमदी ने अदालत को बताया कि देश भर में कई मामले दर्ज हैं, इसलिए उन सभी की सुनवाई आज होनी चाहिए. निचली अदालत में भी आज मामले की सुनवाई होनी है.

इस पर जस्टिस डीवाई चंद्र चौधरी ने कहा कि हम कल मामले की सुनवाई कर सकते हैं. हालांकि कल पहले से ही 50मामले हैं. मुझे अपने साथी न्यायाधीशों से बात करने दो. न्यायाधीशों ने फिर विचारों का आदान-प्रदान कर शुक्रवार को सुनवाई के लिए कहा.

बता दें, वाराणसी की अंजुमन-ए-अदमाज मस्जिद की प्रबंधन समिति ने मस्जिद परिसर का सर्वे करने के निचली अदालत के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. समिति ने पाया कि सर्वेक्षण आदेश इबादत स्थल अधिनियम, 1991 का उल्लंघन है, क्योंकि यह निर्णय लिया गया था कि सभी धार्मिक स्थलों की स्थिति 15 अगस्त 1947 को बनी रहेगी.

समिति ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस आदेश को भी चुनौती दी है जिसमें निचली अदालत ने मस्जिद का सर्वेक्षण करने के लिए एक अदालत आयुक्त की नियुक्ति के आदेश को खारिज कर दिया था.