ज्ञानवापी परिसर विवादः कोर्ट में मस्जिद पक्ष ने की कमिश्नर बदलने की मांग

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 07-05-2022
ज्ञानवापी परिसर विवादः कोर्ट में मस्जिद पक्ष ने की कमिश्नर बदलने की मांग
ज्ञानवापी परिसर विवादः कोर्ट में मस्जिद पक्ष ने की कमिश्नर बदलने की मांग

 

राकेश चौरासिया / नई दिल्ली-वाराणसी

विवादित ज्ञानवापी परिसर में वीडियोग्राफी का शनिवार को दूसरा दिन है. अदालत के आदेशानुसार हो रही वीडियोग्राफी की मस्जिद की  अंजुमन इंतजामिया कमेटी मुखालफत कर रही है. मस्जिद कमेटी की ओर से आज कोर्ट में पक्ष रखा गया कि एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा पक्षपात कर रहे हैं और उन्हें बदला जाए.

शुक्रवार को भी अदालत के आदेश के अंतर्गत ज्ञानवापी परिसर में वीडियोग्राफी की गई थी, लेकिन दोनों पक्षों की ओर से नारेबाजी की गई. काफी हंगामा रहा, लेकिन पुलिस प्रशासन ने संयम से काम लिया और समझाइश के माध्यम से स्थिति को नियंत्रण में रखा.

आज दूसरे दिन भी वीडियोग्राफी चल रही है. इस बीच वीडियोग्राफी का विरोध कर रहे मस्जिद पक्ष ने कोर्ट का रुख किया है. अदालत में मस्जिद पक्ष के अधिवक्ता अभय यादव ने अपना पक्ष रखते हुए आरोप लगाया कि कोर्ट द्वारा नियुक्त कमिश्नर अजय मिश्रा की कार्यपद्धति में निष्पक्षता का अभाव है. इसलिए उन्हें बदला जाए.

कोर्ट में अभय यादव के पक्ष पर आज सुनवाई होगी. यादव कहना है कि उन्हें कोर्ट का फैसला मंजूर होगा.

गौरतलब है कि वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के एक हिस्से का अदालत द्वारा आदेशित सर्वेक्षण शुक्रवार को शुरू हुआ. सर्वेक्षण में वीडियोग्राफी और निरीक्षण शामिल है और यह अदालत द्वारा नियुक्त कमिश्नर अजय कुमार और टीम द्वारा किया जा रहा है.

हालांकि ज्ञानवापी मस्जिद की अंजुमन इंतजामिया मस्जिद समिति ने सर्वेक्षण पर असंतोष व्यक्त किया है. समिति के सचिव एसएम यासीन ने कहा, ‘‘हमारा विरोध मस्जिद क्षेत्र में वीडियोग्राफी पर है, क्योंकि यह प्रतिबंधित है.’’

26 अप्रैल को वाराणसी की एक सिविल कोर्ट ने पांच महिलाओं की याचिका पर सर्वेक्षण का आदेश दिया था, जिन्होंने काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी परिसर में हिंदू देवी पार्वती को समर्पित एक मंदिर, मां श्रृंगार गौरी स्थल पर दैनिक प्रार्थना और पूजा के अधिकार की मांग की थी.

वर्तमान में, वर्ष में एक बार उस स्थान पर प्रार्थना करने की अनुमति दी जाती है, जो ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अंदर है और यह परिसर स्वयं काशी विश्वनाथ मंदिर से सटा हुआ है.