जम्मू-कश्मीर के गुर्जर, बकरवाल, पहाड़ी समुदायों को जल्द मिलेगा आरक्षणः अमित शाह

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
राजौरी में जनसभा को संबोधित करते गृह मंत्री अमित शाह
राजौरी में जनसभा को संबोधित करते गृह मंत्री अमित शाह

 

राजौरी. गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राजौरी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदायों को जल्द ही आरक्षण दिया जाएगा. शाह ने अपने भाषण के दौरान कहा, ‘‘370ए के निरस्त होने के बाद, आरक्षण की प्रक्रिया को मंजूरी दे दी गई है. न्यायमूर्ति शर्मा आयोग ने रिपोर्ट भेज दी है और गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदायों के लिए आरक्षण की सिफारिश की है और उन्हें आरक्षण जल्द ही दिया जाएगा.’’

रैली के दौरान उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य में तीन परिवारों ने जम्मू-कश्मीर में पीढ़ियों से लोकतंत्र के अर्थ को खत्म कर दिया है. शाह ने कहा, ‘‘70 साल तक जम्मू-कश्मीर पर तीन परिवारों का शासन रहा, उनके परिवारों में ही लोकतंत्र का निर्माण हुआ. क्या आप सभी को कभी ग्राम पंचायत, तहसील पंचायत और जिला पंचायत का अधिकार मिला? तीन परिवारों ने जम्हूरियत केवल पीढ़ियों तक शासन करने के लिए लोकतंत्र के अर्थ को हटा दिया था.’’

उन्होंने उस बदलाव पर भी प्रकाश डाला जो घाटी में पीएम के नेतृत्व वाली सरकार के तहत आया है. उन्होंने कहा, ‘‘पहले जम्मू-कश्मीर से पथराव की खबरें आती थीं. आज पथराव की कोई खबर नहीं है. मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं को सशक्त बनाने का काम किया है.’’

गृह मंत्री जम्मू में विकास परियोजनाओं का और शुभारंभ करेंगे और विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. अपनी यात्रा के दूसरे दिन बुधवार को शाह श्रीनगर के राजभवन में होने वाली बैठक में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे.