गुजरातः भूपेंद्र पटेल कैबिनेट में 24 मंत्री शामिल, कैबिनेट की पहली बैठक थोड़ी देर में

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 2 Years ago
गुजरातः भूपेंद्र पटेल कैबिनेट में 24 मंत्री शामिल
गुजरातः भूपेंद्र पटेल कैबिनेट में 24 मंत्री शामिल

 

आजावा द वाॅयस / गांधीनगर (गुजरात)

गुजरात कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में गुरुवार को कुल 24मंत्रियों ने शपथ ली.राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और पूर्व सीएम विजय रूपाणी की मौजूदगी में गांधीनगर के राजभवन में नवनियुक्त मंत्रियों को शपथ दिलाई. राज्य विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी को भी कैबिनेट में मंत्री के रूप में शामिल किया गया.

हर्ष सांघवी, जगदीश पांचाल, बृजेश मेरजा, जीतू चैधरी, मनीषा वकील, कनुभाई देसाई, किरीटसिंह राणा, नरेश पटेल, प्रदीप परमार, अर्जुनसिंह चैहान, जीतू वघानी, रुशिकेश पटेल, पूर्णेश मोदी, राघवजी पटेल, मुकेश पटेल, निमिषा सुथार, अरविंद रैयानी गुजरात कैबिनेट में कुबेर डिंडोर, कीर्तिसिंह वाघेला, गंजेद्र परमार, राघवभाई मकवाना, विनोद मोरडिया, देवभाई मालम को मंत्री बनाया गया है.

गुजरात के नवनियुक्त मंत्रिपरिषद की पहली कैबिनेट बैठक गुरुवार को शाम करीब पांच बजे होगी.गुजरात के सीएमओ कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘मुख्यमंत्री भूपेंद्रप की अध्यक्षता में होने वाली मंत्रिपरिषद की पहली कैबिनेट बैठक आज शाम पांच बजे  के करीब गांधीनगर में होगी.‘‘

इससे पहले सोमवार को भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.पार्टी अगले साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की किस्मत चमकाने के लिए पटेल पर भरोसा कर रही है. 2017के राज्य चुनाव में, भाजपा ने 182विधानसभा सीटों में से 99 पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस को 77सीटें मिलीं थी.इस बार भी तगड़ा मुकाबला होने का अनुमान है.