गोवा नाइट क्लब हादसा : नृत्य प्रदर्शन के दौरान आतिशबाजी से आग लगने की आशंका

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 07-12-2025
Goa nightclub accident: Fire suspected to have been caused by fireworks during a dance performance
Goa nightclub accident: Fire suspected to have been caused by fireworks during a dance performance

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 गोवा के एक नाइट क्लब में आग लगने की घटना में जीवित बची एक युवती ने कहा कि नृत्य प्रदर्शन के दौरान आतिशबाजी की गई और ऐसी आशंका है कि आग इसी कारण लगी।
 
दिल्ली की रहने वाली रिया ने कहा कि हो सकता है कि पटाखों की वजह से आग लगी हो, जिसके कारण परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। उसने बताया कि नाइट क्लब का परिसर घने धुएं में घिरा हुआ था और लोग संकीर्ण दरवाजों से बाहर निकलने के लिए भाग रहे थे।
 
उत्तरी गोवा के अरपोरा गांव में स्थित लोकप्रिय नाइट क्लब 'बर्च बाय रोमियो लेन' में शनिवार देर रात आग लग गई, जिसमें चार पर्यटकों और 14 कर्मचारियों सहित कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में छह अन्य लोग घायल भी हुए हैं। अरपोरा गांव राजधानी पणजी से 25 किलोमीटर दूर है।
 
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अधिकांश मौतें दम घुटने की वजह से हुईं, क्योंकि पीड़ित क्लब के भूतल पर फंस गए थे।
 
रिया ने उस भयावह घटना के बाद के कष्टदायक पलों को याद करते हुए कहा, ‘‘ईश्वर ने मुझे बचा लिया। ’’
 
रिया ने कहा, ‘‘जब आतिशबाजी की गई, तब नर्तकियां अपनी प्रस्तुतियां दे रही थीं। शायद इसी वजह (आतिशबाजी) से आग लगी होगी। वहां पूरी तरह अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। हम परिसर से बाहर निकलने की कोशिश में अपने फोन और जूते अंदर ही छोड़ आए। ’’