गहलोत का आरोप,‘वंदे मातरम्’ के नाम पर मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है भाजपा

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 09-12-2025
Gehlot alleges BJP is trying to divert attention from issues in the name of 'Vande Mataram'
Gehlot alleges BJP is trying to divert attention from issues in the name of 'Vande Mataram'

 

जयपुर

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि दोनों संगठन देश के गंभीर मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए ‘वंदे मातरम्’ का सहारा ले रहे हैं।

गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर इस कदर बढ़ चुका है कि स्वस्थ व्यक्ति भी बीमार पड़ रहा है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए सांस लेना तक मुश्किल हो गया है। ऐसे समय में संसद की प्राथमिकता साफ हवा, प्रदूषण नियंत्रण और स्वास्थ्य सुरक्षा जैसे तत्काल मुद्दों पर चर्चा होना चाहिए थी।

उन्होंने कहा, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि अपनी विफलताओं से घिरी भाजपा-आरएसएस नेतृत्व मूल समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए ‘वंदे मातरम्’ को मुद्दा बनाकर जनता की भावनाओं से खेल रहा है।”

गहलोत ने आगे लिखा कि राष्ट्रगीत का दिखावटी सम्मान करने वाली सरकार यदि वास्तव में उन आदर्शों और मूल्यों को लागू करती जिनका उल्लेख ‘वंदे मातरम्’ में मिलता है, तो आज लाखों लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर नहीं होते।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदूषण, महंगाई, बेरोज़गारी और किसान संकट जैसे प्रमुख विषयों से बचने की बजाय सरकार को इन्हें लेकर ईमानदार संवाद और ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।