आतंकी गतिविधियों के चलते गिलानी के पोते को नौकरी से निकाला गया

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 17-10-2021
गिलानी
गिलानी

 

आवाज द वाॅयस  / श्रीनगर 
 
पाकिस्तान समर्थक अलगाववादी नेता दिवंगत सैयद अली शाह गिलानी के पोते को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को कथित रूप से बढ़ावा देने के आरोप में शनिवार को उनकी सरकारी नौकरी से निकाल दिया गया. यह बर्खास्तगी संविधान के अनुच्छेद 311(2) के तहत की गई है.
 
 अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अनीसुल इस्लाम अल्ताफ अहमद शाह उर्फ ​​अल्ताफ फंतोश का बेटा है. उसे विशेष प्रतिबद्धता के तहत संविधान के अनुच्छेद 311(2) के तहत बर्खास्त किया गया है. इस्लाम को 2016 में शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में रिसर्च ऑफिसर नियुक्त किया गया था.
 
गौरतलब है कि सैयद अली शाह गिलानी, जो तीन दशकों से अधिक समय से जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी आंदोलन का नेतृत्व कर रहते. पाकिस्तान के समर्थक थे. उनका 1 सितंबर को रात 10ः30 बजे उनके आवास पर निधन हो गया था. वह 91 वर्ष के थे.