उत्तर प्रदेशः पूर्व मंत्री हाजी रियाज अहमद का कोरोना से निधन

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 29-04-2021
हाजी रियाज अहमद
हाजी रियाज अहमद

 

राकेश चौरासिया / नई दिल्ली-पीलीभीत

यहां से उप्र के पूर्व मंत्री हाजी रियाज अहमद का कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते देहांत हो गया है. उनका ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद निधन हो गया.

हाजी रियाज अहमद कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए थे. उनकी तबियत बिगड़ने लगी, तो उनके परिजन उन्हें 24 अप्रेल को पीलीभीत के जिला अस्पताल में ले गए.

जिला अस्पताल एलटू में अहमद को कोई राहत नहीं मिली, तो उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया. वहां से उन्हें बरेली स्थित हायर सेंटर ले जाया गया.

29 अप्रेल को उनका ऑक्सीजन का लेवल बहुत ज्यादा गिर गया और अल सुबह चार बजे उनकी सांसों की डोर टूट गई.

 

सपा के जिला महासचिव यूसुफ कादरी के अनुसार हाजी रियाज का शव पीलीभीत में उनके पैतृक गांव गौहर ले जाया गया है, जहां जनाजे की रस्म होगी.

 

सूचना मिलने के बाद लोग आखिरी दीदार के लिए गांव गौहर पहुंच रहे हैं. 

उप्र में जिला पंचायत के चुनाव चल रहे हैं. अहमद की पुत्री रुकइया और दामाद मोहम्मद आरिफ अलग-अलग वार्डों से प्रत्याशी हैं.

अहमद दोनों प्रत्याशियों के प्रचार के लिए गांवों का दौरा कर रहे थे. अचानक उन्हें बुखार हुआ और जांच करने पर वह कोरोना संक्रमित पाए गए. उनकी बेटी रुकइया भी संक्रमित हुई हैं.

उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनके निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि इससे सपा को गहरा आघात लगा है. वे सपा के मजबूत स्तंभ थे.

सपा सरकार में मंत्री रहे हाजी रियाज अहमद पीलीभीत सदर विधानसभा सीट से पांच बार विधायक चुने गए थे.