गंदूर इंडिया के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर सुहेल रज्जाक का निधन

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 19-05-2021
सुहेल रज्जाक का निधन
सुहेल रज्जाक का निधन

 

नई दिल्ली. गंदूर इंडिया फूड्स प्राइवट लिमिटेड के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर सुहेल रज्जाक का हृदय गति रुक जाने से दिल्ली में निधन हो गया. उनकी आयु 58 वर्ष थीं.

वे हकीम अब्दुल रज्जाक (फॉउंडर  डायरेक्टर, सेंट्रल कौंसिल फॉर रिसर्च इन यूनानी मेडिसिन) और तबीबा उम्मुल फजल के इकलौते बेटे थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी दो बेटे और दो बेटियाँ हैं.

वे हैदराबाद में जन्में और दिल्ली में पले-बढ़े. दिल्ली के सेंटजेवियर स्कूल से अध्ययन शुरू किया और जमशेदपुर के एक्सएलआरआई मैनेजिंग इंस्टिट्यूट से एमबीए की परीक्षा उत्तीर्ण की थी.

एफएमसीजी सेक्टर में रज्जाक की अलग पहचान थी. कोरपोरेट दुनिया में विशेष रूप से खाड़ी देशों में स्पिरिंट, ब्लैक एंड डेकर, कैडबरी इंडिया, स्मिथ लाइन  बीचम और आइसीआइ पेंट्स जैसी अंतर्रष्ट्रीय कम्पनियों में उनका योगदान है.

पाइन हिल अरबिया फूड लिमिटेड के मार्केटिंग डायरेक्टर के पद पर कार्य करते हुए इंडोमी ब्रांड के इंस्टेंट नूडल्स को विकसित किया.

वे दिल्ली एजूकेशन सोसाइटी के प्रतिनिधि मंडल के सदस्य भी रहे. शिक्षा के क्षेत्र में उनका अमूल्य योगदान है.

अपने आख्यानो के लिए वे जाने जाते रहे. कई मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट में कुशल शिक्षक की भूमिका निभाई. क्रिकेट में उनकी विशेष रूचि थी.

अपने देश भारत के व्यवसायिक विशेषज्ञ के रूप में कई अन्य देशों में उनका महत्वपूर्ण योगदान है. समाजसेवा के लिए अनेक कल्याणकारी कार्य वे खामोशी से करते थे. उनके देहावासन से जो क्षति हुई उसकी भरपाई कठिन है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे.