एमसीडी कर्मचारियों को ‘मुर्गा‘ बनाने पर पूर्व कांग्रेसी एमएलए आसिफ खान गिरफ्तार

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 27-11-2021
 पूर्व कांग्रेसी एमएलए आसिफ खान गिरफ्तार
पूर्व कांग्रेसी एमएलए आसिफ खान गिरफ्तार

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

दिल्ली पुलिस ने राजधानी दिल्ली के दक्षिणी नगर निगम (एमसीडी) के कर्मचारियों को ‘मुर्गा‘ बनाने और गाली देने के आरोप में उनके खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया है. पुलिस ने ओखला विधानसभा क्षेत्र से दो बार के कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद खान को गिरफ्तार किया है.

 गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने ओखला के शाहीन बाग इलाके में एक कांग्रेस नेता द्वारा एमसीडी कर्मचारियों को गाली देने और पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला दर्ज किया था.

दरअसल, ओखला से कांग्रेस नेता और ओखला से दो बार विधानसभा सदस्य रहे आसिफ मोहम्मद खान पर दक्षिण नगर निगम के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का आरोप है. एमसीडी कर्मचारियों का आरोप है कि उन्होंने जबरन चार लोगों को बंधक बना लिया, उन्हें जबरन ‘मुर्गा‘ बनाया और लात-घूसों और डंडों से पीटा.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को पूर्व विधानसभा सदस्य को गिरफ्तार कर लिया.

वायरल वीडियो के मुताबिक पूर्व सांसद पर गाली-गलौज का आरोप है. वह कह रहे हैं कि कर्मचारी आम आदमी पार्टी के पोस्टर नहीं फाड़ते, केवल कांग्रेस के पोस्टर फाड़ते हंै. वह हाथ में डंडा लेकर एमसीडी के एक कर्मचारी को पीटते भी नजर आ रहे हैं.

कांग्रेस नेता की बातों से लगता है कि शायद मामला होर्डिंग्स से जुड़ा है. गौरतलब है कि आसिफ मोहम्मद खान 2015 तक ओखला से कांग्रेस के विधायक रहे. उसके बाद विधानसभा चुनाव में उन्हें आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान से हार का सामना करना पड़ा.