Foreign diplomats visit Bihar to study BJP's election strategy, public relations campaign
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
‘भाजपा को जानें’ पहल के तहत जापान, इंडोनेशिया, डेनमार्क, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, भूटान और दक्षिण अफ्रीका के राजनयिक आगामी दो और तीन नवम्बर को बिहार दौरे पर आ रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा द्वारा शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य विदेशी राजनयिकों को भाजपा की चुनावी प्रक्रिया, संगठन की कार्यशैली और पार्टी की जनसंपर्क शक्ति से अवगत कराना है।
पार्टी मुख्यालय की ओर से यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह प्रतिनिधिमंडल बिहार के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव अभियानों का प्रत्यक्ष अनुभव करेगा और वरिष्ठ भाजपा नेताओं से मुलाकात भी करेगा।
विज्ञप्ति के अनुसार, विदेशी राजनयिकों को भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था और बिहार में होने वाले चुनावी गतिविधियों की जमीनी हकीकत को समझने का अवसर भी मिलेगा।