यति नरसिम्हाानंद के खिलाफ एफआईआर, महात्मा गांधी पर की थी अपमानजनक टिप्पणी

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 16-07-2022
यति नरसिम्हाानंद के खिलाफ एफआईआर, महात्मा गांधी पर की थी अपमानजनक टिप्पणी
यति नरसिम्हाानंद के खिलाफ एफआईआर, महात्मा गांधी पर की थी अपमानजनक टिप्पणी

 

आवाज द वॉयस//नई दिल्ली
 
डासना देवी मंदिर के महंत और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर, जो अक्सर भड़काऊ और विवादास्पद बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं, यति नरसिम्हनंद ने इस बार महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उनका यह वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. वीडियो के आधार पर डासना थाना पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
 
इस वीडियो में महंत ने राष्ट्रपिता के लिए बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है. टिप्पणियों के माध्यम से उन्हें हिंदू विरोधी साबित करने का प्रयास किया गया है. यह भी कहा गया है कि महात्मा गांधी की वजह से आज संत और महात्मा जेल जा रहे हैं.
 
एसपी देहात डॉ. इराज रजा ने कहा कि वीडियो वायरल होने की सूचना मिलने के बाद जांच की गई. यह स्पष्ट हो गया कि वीडियो यति नरसिमानंद का है, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया. 
 
वीडियो 13 जुलाई की रात को ट्वीट किया गया था. इस मामले में पुलिस ने झूठ बोलकर दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने के आरोप में धारा लगाई है. एसपी देहात का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.