भाईचारे की मिसालः गुरु सिंह सभा ने की मुसलमानों से गुरुद्वारे में नमाज अदा करने की अपील

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 26-11-2021
गुरु सिंह सभा ने की मुसलमानों से गुरुद्वारे में नमाज अदा करने की अपील
गुरु सिंह सभा ने की मुसलमानों से गुरुद्वारे में नमाज अदा करने की अपील

 

आवाज द वाॅयस / गुरुग्राम ( हरियाणा )

धर्म एक दूसरे को दूर रखना नहीं सिखाता...करीब लाता है. इसकी मिसाल पेश कर रहा है हरियाणा का साइबर सिटी गुरुग्राम. इस शहर मंे जहां एक तरफ खुले में नमाज पढ़ने का विरोध हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ भाईचारा कायम रखने की कोशिश की जा रही है. गुरुग्राम में गुरु सिंह सभा गुरुग्राम ने सभी मुस्लिम भाइयों से गुरुद्वारों में नमाज अदा करने की अपील कर मिसाल कायम की है.

गुरु सिंह सभा ने अपील करते हुए कहा कि मुस्लिम भाई चाहें तो कोरोना आचार संहिता का पालन करते हुए हमारे गुरुद्वारों में जुमे की नमाज अदा कर सकते हैं. गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष ने कहा कि यह हमारा पहला प्रयास नहीं है. इससे पहले भी अमृतसर के हरमंदिर साहिब में नमाज अदा की जा चुकी है .

ALSO READ अक्षय यादवः आसान नहीं किसी का मशहूर हो जाना

ज्ञात हो कि इस संबंध में सेक्टर-12 निवासी अक्षय यादव ने गत शुक्रवार को अपनी दुकानों में नमाज अदा करने के लिए जगह देकर इस संबंध में पहल की थी. आज भी वह इस पर कायम हैं. सभा के अध्यक्ष कहते हैं कि हमारे गुरु नानक देव ने हमें सिखाया है कि कैसे मानवता की सेवा ईश्वर की पूजा है.