पाक तस्करों और बीएसएफ में मुठभेड़, तस्कर भागे, 56 किलो हेरोइन जब्त

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 03-06-2021
पाक तस्करों और बीएसएफ में मुठभेड़, तस्कर भागे, 56 किलो हेरोइन जब्त
पाक तस्करों और बीएसएफ में मुठभेड़, तस्कर भागे, 56 किलो हेरोइन जब्त

 

नई दिल्ली. बॉर्डर पर तैनात जवान पाकिस्तान के हर नापाक हरकतों को करारा जवाब देते हैं. इसी कड़ी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने लगभग 56 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन के 54 पैकेट जब्त कर पाकिस्तानी तस्करों द्वारा भारत में प्रतिबंधित सामग्री पहुंचाने की कोशिश को नाकाम कर दिया है. यह अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के साथ राजस्थान सीमा के पास से इस तरह की खेप की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है. सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों को भांपते हुए और तस्करों को सामान छोड़कर भागने के लिए मजबूर करने के बाद सैनिकों की गोलीबारी के बाद बीएसएफ ने बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात में भारी खेप बरामद की.

बरामदगी राजस्थान के बीकानेर में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास की गई थी.

बीएसएफ ने एक बयान में कहा, “बीएसएफ के जवानों ने चाकी बैंडली सीमा चौकी के तहत सीमा के तार वाले हिस्से के पास कुछ संदिग्ध हरकत देखी थी. जिसके बाद सैनिकों ने गोलियां चलाईं, लेकिन तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. तलाशी के दौरान 56.630 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन जब्त की गई.”

बयान के अनुसार, “बीएसएफ द्वारा राजस्थान सीमा क्षेत्र से जब्त की गई. यह अब तक की सबसे बड़ी खेप है.”

बीएसएफ ने भी इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है.

बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि मौके पर मौजूद जवानों को तस्करों के पैरों के निशान भी मिले हैं.

सीमा से लगे श्रीगंगानगर जिले में इस साल 7-8 फरवरी की रात को बीएसएफ ने पाकिस्तानी तस्करों के इसी तरह के प्रयास को विफल कर दिया. 5 मार्च और 20 मार्च को, बीएसएफ ने तस्करी प्रयासों को विफल कर दिया और दोनों मामलों में अलग-अलग दो घुसपैठियों को मार गिराया.