देश और दुनिया में ईद की धूम, दो साल के कोरोना काल के बाद लौटीं खुशियां

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
चांद दिखा और खुशियां खिलीं
चांद दिखा और खुशियां खिलीं

 

आवाज- द वॉयस/ नई दिल्ली

ईद का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. हालांकि, सऊदी अरब समेत दुनिया के कई देशों में ईद कल ही मना ली गई लेन चांद कल शाम हिंदुस्तान में दिखा. बहरहाल, दुनिया भर में कोरोना काल के प्रकोप को थोड़ा कम होने से खुशियां वापस लौटती दिखीं हैं.

गाजा पट्टी में ईद (फोटोः ट्विटर)


बहरहाल, भारत में एक महीने तक रोजे रखने के बाद सोमवार शाम को लोगों को शव्वाल का चांद दिखाई दिया था, जिसके बाद ईद मनाई जा रही है. अलग-अलग मस्जिदों में लोग नमाज अदा कर रहे हैं, साथ ही एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दे रहे हैं.

अब लोग सेवइयां बांटकर और खाकर खुशियां मना रहे हैं. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने बधाई दी है.

जेरूसलम में ईद (फोटोः ट्विटर)


वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बधाई देते हुए कहा कि सभी देशवासियों, विशेषकर मुस्लिम भाइयों-बहनों को ईद मुबारक! रमज़ान के पवित्र महीने के बाद मनाया जाने वाला यह त्योहार समाज में भाईचारे तथा सद्भावना को मजबूत करने का पावन अवसर है. आइए, इस पवित्र अवसर पर, हम सब, स्वयं को मानवता की सेवा तथा जरूरतमंदों के जीवन को संवारने का संकल्प लें.

अल्बानिया में ईद की नमाज अदा करते लोग (फोटोः ट्विटर) 


प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा कि ईद-उल-फितर की ढेर सारी शुभकामनाएं. यह शुभ अवसर हमारे समाज में एकजुटता और भाईचारे की भावना को बढ़ाए. सभी के बेहतर स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना करता हूं.

दिल्ली के जामा मस्जिद की छटा ही कुछ और है 


अशांति से जूझ रहे गाजा पट्टी से लेकर दिल्ली के जामा मस्जिद तक, ईद ने अपनी खुशियां बिखेरी हैं. आइए देखते हैं तस्वीरों में. आप भी इन तस्वीरों के जरिए खुशी की खुशबू महसूस कीजिए.