खराब सेहत के चलते शिक्षा मंत्री निशंक ने दिया इस्तीफा

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 07-07-2021
रमेश पोखरियाल निशंक
रमेश पोखरियाल निशंक

 

नई दिल्ली. मोदी कैबिनेट का आज विस्तार होना तय है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर खराब स्वास्थ्य के कारण इस्तीफा देने को कहा है.

उन्हें कुछ दिन पहले एक कोरोना संक्रमण हुआ था और एम्स अस्पताल में उनका इलाज किया गया था. तभी से निशंक की तबीयत बिगड़ रही है. पिछले कुछ दिनों में मुझे करीब पंद्रह दिन आईसीयू में रहना पड़ा.

कोरोना संकटकाल में शिक्षा मंत्री के रूप में निशंक ने छात्र परीक्षा और पाठ्यक्रम को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए, ताकि छात्रों का भविष्य अंधकारमय न हो.