जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के घर पर ईडी का छापा

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 07-03-2024
ED raids the house of jailed SP MLA Irfan Solanki
ED raids the house of jailed SP MLA Irfan Solanki

 

कानपुर. जेल में बंद कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को छापेमारी की है. दोनों भाई जेल में बंद हैं. ईडी की टीम कानपुर में गुरुवार तड़के ही दोनों के आवास पर पहुंची. धनशोधन से जुड़े मामले में यह कार्रवाई बताई जा रही है. 

सूत्रों ने बताया कि इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान, अरशद और इरफान के पिता स्व. हाजी मुस्ताक के पुराने घर पर ईडी ने छापा मारा है. सुबह 6 बजे ईडी अफसर अर्द्धसैनिक बल के साथ विधायक के घर पहुंचे.

इरफान के घर की बालकनी पर महिला अर्द्धसैनिक बल तैनात क‍िया गया है. किसी को भी बाहर या अंदर जाने की इजाजत नहीं है. जांच चल रही है.

ज्ञात हो कि सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन मामले में बुधवार को कोर्ट का फैसला नहीं आ सका. एमपी/एमएलए लोअर कोर्ट में मुकदमे की सुनवाई पूरी हो चुकी है. 

 

ये भी पढ़ें :  भारतीय व्यवसायी हर रमजान यूएई के कैदियों को दिलाते हैं रिहाई, जानिए इनके ज्वैलर्स कारोबार के बारे में
ये भी पढ़ें :   रेल मार्ग से कश्मीर की दिल्ली से दूरी होगी कम, सितंबर से सफर को रहें तैयार
ये भी पढ़ें :   अनुच्छेद 370 के बाद पीएम मोदी की पहली कश्मीर यात्रा के क्या मायने हैं