ईडी ने मनी लांड्रिंग केस में शिवसेना के मंत्री अनिल परब के घर-दफ्तर पर मारा छापा

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 26-05-2022
ईडी ने मनी लांड्रिंग केस में शिवसेना के मंत्री अनिल परब के घर-दफ्तर पर मारा छापा
ईडी ने मनी लांड्रिंग केस में शिवसेना के मंत्री अनिल परब के घर-दफ्तर पर मारा छापा

 

मुंबई. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार तड़के यहां शिवसेना नेता और परिवहन मंत्री अनिल डी. परब के घरों और कार्यालयों पर छापेमारी की. ईडी की टीमें एक साथ परब के सरकारी बंगले सहित मुंबई, रत्नागिरी, पुणे में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर पहुंचीं और तलाशी ली.

यह कार्रवाई एजेंसी द्वारा परब के खिलाफ कथित धनशोधन मामले में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद की गई है। परब 'महा विकास अघाड़ी' सरकार के दूसरे मौजूदा मंत्री बने जो केंद्रीय जांच एजेंसियों के जांच के घेरे में आए हैं.
 
इससे पहले फरवरी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मंत्री नवाब मलिक के यहां भी छापा मारा गया था और फिलहाल वह जेल में हैं. विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि यह केवल शुरूआत है और कई और लोग ईडी की लिस्ट में शामिल हैं.