आर्थिक सर्वेक्षण पेश, 7.7 फीसद कम रहेगी विकास दर अगले साल से होगा सुधार

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 29-01-2021
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

 

मौजूदा वित्त वर्ष 2020-21 के लिए देश का आर्थिक सर्वेक्षण (इकोनॉमिक सर्वे) को संसद में पेश कर दिया गया. इसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. इस सर्वेक्षण में आए आंकड़ों से स्पष्ट हो गया है कि देश की अर्थव्यवस्था पर कोरोना महामारी का क्या असर हुआ है.

आर्थिक सर्वे के अनुमान है कि मौजूदा वित्त वर्ष में देश  के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 7.7 फीसद की गिरावट आ सकती है.

आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि इस साल यानी वित्त वर्ष में जीडीपी में गिरावट दर्ज करने के बाद अगले वित्त वर्ष से अर्थव्यवस्था में सुधार आना शुरू होगा.

सर्वे में कहा गया है कि कोरोना महामारी और देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था में गिरावट देखी गई है.