कोरोना के कारण आयोग ने रद्द किए कई राज्यों के उपचुनाव

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 2 Years ago
भारतीय निर्वाचन आयोग
भारतीय निर्वाचन आयोग

 

नई दिल्ली. भारतीय निर्वाचन आयोग ने कोरोना के खतरे को देखते हुए कई राज्यों में खाली हुई लोकसभा और विधानसभा सीटों के उपचुनाव को टाल दिया है. आयोग माहौल सामान्य होने पर इन सीटों पर चुनाव कराएगा.

चुनाव आयोग ने बुधवार को चुनाव टालने के संबंध में बयान भी जारी किया है.

भारतीय निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कहा है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए चुनाव टालने का निर्णय लिया गया है. आयोग के मुताबिक, दादर एवं नगर हवेली, मध्यप्रदेश में खंडवा और हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जबकि हरियाणा में ऐलनाबाद और कालका, राजस्थान में वल्लभनगर, कर्नाटक में सिंगड़ी, मेघालय में राजबाला और मावरिनक्नेंग, हिमाचल प्रदेश में फतेहपुर और आंध्रप्रदेश में बडवेल विधानसभा की खाली सीटों पर भी उपचुनाव होना है.