ड्रोन फेस्टिवल दिल्ली : पीएम मोदी बोले-भारत 2030 तक ‘ड्रोन हब‘ बनेगा

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 27-05-2022
ड्रोन फेस्टिवल दिल्ली : पीएम मोदी बोले-भारत 2030 तक ‘ड्रोन हब‘ बनेगा
ड्रोन फेस्टिवल दिल्ली : पीएम मोदी बोले-भारत 2030 तक ‘ड्रोन हब‘ बनेगा

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में दो दिवसीय ड्रोन फेस्टिवल 2022का उद्घाटन करते हुए कहा कि वह ड्रोन प्रदर्शनी से प्रभावित हुए हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि 2030तक भारत ड्रोन हब बन जाएगा. ‘‘ पीएम मोदी ने ड्रोन प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया.

उन्होंने कहा, आज मैं जहां भी गया, हर किसी को यह कहते हुए गर्व हो रहा था कि यह मेक इन इंडिया है.‘‘प्रधानमंत्री ने कहा कि यह उत्सव सिर्फ ड्रोन का नहीं, नए भारत-नए शासन का उत्सव है. भारत में ड्रोन तकनीक को लेकर जोश आश्चर्यजनक है.

यह ऊर्जा दिखाई दे रही है. यह भारत में ड्रोन सेवा और ड्रोन आधारित उद्योग में भारी उछाल का प्रतिबिंब है. पीएम ने कहा कि यह ऊर्जा भारत में रोजगार सृजित करने के लिए एक उभरते हुए क्षेत्र की क्षमता को दर्शाती है. उन्होंने कहा, ‘‘आठ साल पहले हमने भारत में सुशासन के नए मंत्रों को लागू करना शुरू किया था.‘‘

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब केदारनाथ का पुनर्निर्माण कार्य शुरू हुआ तो मेरे लिए हर बार वहां जाना संभव नहीं था. इसलिए मैं ड्रोन के जरिए केदारनाथ के काम को देखता था. आज सरकारी कामकाज की गुणवत्ता देखनी है तो मुझे यह कहने की जरूरत नहीं कि वहां निरीक्षण के लिए जाना होगा. अगर मैं एक ड्रोन भेजता हूं, तो यह जानकारी लाएगा और उन्हें पता भी नहीं चलेगा कि मुझे जानकारी मिली है.