येदियुरप्पा बोले-मुसलमानों को शांति से रहने दें, हिंदू-मुस्लिम एक मां के दो औलाद

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 15-04-2022
दियुरप्पा बोले-मुसलमानों को शांति से रहने दें, हिंदू-मुस्लिम एक मां के दो औलाद
दियुरप्पा बोले-मुसलमानों को शांति से रहने दें, हिंदू-मुस्लिम एक मां के दो औलाद

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली 

कर्नाटक के पूर्वमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने मुसलमानों को निशानाबनाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. बढ़ती सामुदायिकझड़पों के बीच बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि मुसलमानों को चैन से रहने दो. 

पिछले कुछ दिनों सेकर्नाटक में हिजाब, हलाल और अजानसमेत कई मुद्दों पर ध्रुवीकरण की राजनीति चल रही है. इन तमाम गतिविधियों के बीचकर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा का बयानसामने आया है.

उन्होंने बढ़ते सांप्रदायिक तनाव के बीच मुसलमानों के साथ शांति सेरहने का आह्वान किया. येदियुरप्पा के अलावा बीजेपी के दो अन्य विधायकों ने भी तनावके खिलाफ अपनी बात रखी है.   दरअसल, हाल में कर्नाटक के धारवाड़ में मंदिर के सामनेमुस्लिम फल विक्रेताओं के फल सड़क पर फेंक दिए गए गए थे.

इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया. वहीं,भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्रीयेदियुरप्पा ने कहा है कि समाज में सभी को शांति से रहना चाहिए. मुसलमानों कोशांति से रहने दो.

येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि हर क्षेत्र के लोग शांति और भाईचारे से रहें.‘‘ उन्होंने कहाकि वह चाहते हैं कि समाज में हिंदू और मुसलमान एक मां के दो बच्चों की तरह हों.उन्होंने यह भी कहा कि अगर कुछ शरारती तत्व वातावरण को खराब कर रहे हैं तो सरकारको उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

यह बयान ऐसे समय आया है, जब कर्नाटक में दक्षिणपंथी समूहों द्वारामुसलमानों को व्यवस्थित रूप से निशाना बनाया जा रहा है. मुसलमानों को निशाना बनाएजाने के मुद्दे पर विश्वराज बोमई के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार खामोश है. गौरतलब हैकि इन दिनों समाज में कुछ मुद्दों को लेकर बढ़ते तनाव के बीच कई चेहरे सामने आए हैंजिन्होंने भाईचारे की बात कही है.