मुस्लिम महिलाओं से बेअदबी: 'सुल्ली डील' ऐप का मास्टरमाइंड भी इंदौर से गिरफ्तार

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 09-01-2022
मुस्लिम महिलाओं से बेअदबी: 'सुल्ली डील' ऐप का मास्टरमाइंड भी इंदौर से गिरफ्तार
मुस्लिम महिलाओं से बेअदबी: 'सुल्ली डील' ऐप का मास्टरमाइंड भी इंदौर से गिरफ्तार

 

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) ने रविवार को मध्य प्रदेश के इंदौर से "सुल्ली डील" ऐप मामले के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है.

सुल्ली डील केस में यह पहली गिरफ्तारी है.
 
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ​​ने कहा, "औंकारेश्वर ठाकुर, सुल्ली डील ऐप निर्माता और मास्टरमाइंड इंदौर से गिरफ्तार. वह ट्विटर पर मुस्लिम महिलाओं को ट्रोल करने के लिए बनाए गए ट्रेड-ग्रुप के सदस्य था."  
 
"बुली बाई" ऐप के निर्माता नीरज बिश्नोई से पूछताछ के दौरान प्राप्त इनपुट के आधार पर व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था.
 
 सुल्ली डील और बुल्ली बाई दोनों ऐप में, महिलाओं की तस्वीरें उनकी सहमति के बिना कथित रूप से अपलोड की गईं और उनके खिलाफ अनुचित टिप्पणी की गई.
 दोनों ऐप ने चोरी की गई तस्वीरों को नीलाम करने के लिए होस्टिंग प्लेटफॉर्म 'जीथब' का इस्तेमाल किया. 
 
 'सुल्ली डील' एक साल पुराना मामला है जबकि 'बुली बाई' पिछले महीने सामने आया था.
 
 बुल्ली बाई एप मामले में बिश्नोई के अलावा तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.