धनबाद: अवैध कोयला खान तीन जगह धंसी, एक दर्जन दबे, महिला का शव बरामद

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 01-02-2022
धनबाद: अवैध कोयला खान तीन जगह धंसी, एक दर्जन दबे, महिला का शव बरामद
धनबाद: अवैध कोयला खान तीन जगह धंसी, एक दर्जन दबे, महिला का शव बरामद

 

धनबाद/रांची. धनबाद कोयलांचल के निरसा, मुगमा और पंचेत में कोयले अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से लगभग एक दर्जन लोग दब गये हैं. इनमें से एक महिला का शव निकाला गया है, जबकि एक अन्य महिला को गंभीर रूप से घायल स्थिति में निकाला गया है. मलबे में अन्य की तलाश जारी है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बीसीसीएल सीवी एरिया के बंद पड़े आउटसोर्सिंग खदान में कोयला तस्करी के दौरान चाल धंसने से तीन लोग दब गये. इसी तरह निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत कापासारा आउटसोर्सिंग परियोजना में मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे आउटसोर्सिंग खदान में अवैध मुहाने से कोयला निकालते समय चाल गिरने से तीन लोग दब गये. गोपीनाथपुर में चाल धंसी है, जिसमें तीन लोगों के दबने की बात बतायी जा रही है.


हालांकि, ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड और इलाके मेंआउटसोसिर्ंग के आधार पर कोयला खनन करने वाली कंपनी का कोई भी अधिकारी घटना के बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. निरसा के एसडीपीओ पीताम्बर खेरबार ने कहा है कि गोपीनाथ पुर में ओपेन कास्ट माइंस है जहां चाल धंसने में मजदूरों के दबे होने की सूचना मिली है. इसे देखते हुए ईसीएल के साथ बैठक की गयी है. पुलिस बल को भी मौके पर भेजा गया है.

 

स्थानीय लोग कोलियरी प्रबंधन को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. लोगों के दबाव पर ईसीएल के मुगमा एरिया प्रबंधन द्वारा जेसीबी लगा कर मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है. खदान में जलजमाव के कारण जेसीबी को मलबा हटाने में काफी परेशानी हो रही है. बता दें कि निरसा क्षेत्र में कोयले का अवैध उत्खनन आम बात है और इसकी वजह से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं.