पीओजेके , ऑक्साइचिन को खाली करने को लेकर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का प्रदर्शन

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 2 Years ago
पीओजेके ,  ऑक्साइचिन   को खाली करने को लेकर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का प्रदर्शन
पीओजेके , ऑक्साइचिन को खाली करने को लेकर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का प्रदर्शन

 

आवाज द वाॅयस / गुरुग्राम

आरएसएस से जुड़े संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने पाकिस्तान अधिग्रहित कश्मीर, गिलगिट बाल्टिस्तान और ऑक्साइचिन से अवैध कब्जा खाली कराने की मांग को लेकर दिल्ली से लगते हरियाणा के शहर गुरुग्राम में विरोध प्रदर्शन किया.

मंच के राष्ट्रीय संयोजक खुर्शीद राजाका के नेतृत्व में सोहना चौक पर पाकिस्तान और चीन का पुतला फूंका. इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने तिरंगा झंडा लेकर हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद और चीन मुर्दाबाद और पीओजेके खाली करो,  ऑक्साइचिन   खाली करो के नारे लगाए.

इस मौके पर खुर्शीद राजाका ने पाकिस्तान और चीन पर भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. कहा कि दोनों पड़ोसी मुल्क भारत की प्रगति से परेशान होकर अमन-चैन बिगाड़ रहे हैं. इसलिए भारत के आम नागरिकों को जाति, धर्म से ऊपर उठकर पाक और चीन को सबक सिखाना चाहिए.
 
उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि पीओजेके के तहत विधानसभा व विधान परिषद की खाली सीटें भरी जाएं.खुर्शीद राजाका ने चीन पर आरोप लगाया कि भारत के कैलाश मानसरोवर धार्मिक स्थल पर अवैध कब्जा करके भारत के करोड़ों लोगों की धार्मिक भावनाओं को कुचलने का घृणित कार्य कर रहा है.

मंच के क्षेत्रीय संयोजक डॉ इमरान चैधरी ने कहा कि पाकिस्तान और चीन शैतान बनकर आतंकवाद और कोरोना के द्वारा पूरे विश्व की मानवता को नष्ट करना चाहते हैं. आज विश्व को भारत के साथ खड़ा होने की जरूरत है ताकि इस बुराई का अंत किया जा सके.

विरोध प्रदर्शन में उलेमा मौलाना अहमद खान,मौलाना यूनुस, मौलवी फारुख, हाफिज जियाउलहक, मौलाना शमून आकेड़ा, शम्सुल पूर्वांचली, जावेद पटौदी आदि शामिल हुए. मंच के मीडिया प्रभारी नदीम सलंबा भी कार्यक्रम में शिरकत की.