राज्यसभा में उठी धर्मातरण को रोकने के लिए कड़े कानून की मांग

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 14-12-2021
राज्यसभा में उठी धर्मातरण को रोकने के लिए कड़े कानून की मांग
राज्यसभा में उठी धर्मातरण को रोकने के लिए कड़े कानून की मांग

 

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश से बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव ने मंगलवार को राज्यसभा में अवैध धर्मातरण का मुद्दा उठाया और देश में दलितों और आदिवासियों के धर्मातरण को रोकने के लिए कड़े कानून की मांग की. यह आरोप लगाते हुए कि गरीबों को धर्मातरण का लालच दिया जाता है, उन्होंने कहा कि हरियाणा के नूंह जिले में हिंदुओं का जबरन धर्म परिवर्तन किया जा रहा है.

यह मुद्दा कर्नाटक में एक केंद्र स्तर पर पहुंच गया है जहां सरकार ने इस विधानसभा सत्र में धर्मातरण विरोधी कानून लाने का फैसला किया है. प्रावधान के अनुसार धर्म परिवर्तन की भी पंजीकरण प्रक्रिया होगी। राज्य में प्रस्तावित कानून के अनुसार धर्म परिवर्तन विवाह की तरह ही पंजीकृत होंगे.