तूफान से दिल्ली की जामा मस्जिद को हुए नुकसान की मरम्मत के लिए आगे आया दिल्ली वक्फ बोर्ड

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 01-06-2022
तूफान से दिल्ली की जामा मस्जिद को हुए नुकसान की मरम्मत के लिए आगे आया दिल्ली वक्फ बोर्ड
तूफान से दिल्ली की जामा मस्जिद को हुए नुकसान की मरम्मत के लिए आगे आया दिल्ली वक्फ बोर्ड

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली

दो दिन पहले तेज हवा और बारिश के कारण दिल्ली की ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद में हुए नुकसान की भरपाई को दिल्ली वक्फ बोर्ड आगे आया है. आंधी-बारिश में मस्जिद का मुख्य गुंबद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. इसकी तत्काल मरम्मत की जरूरत है.

विशेषज्ञों की देखरेख में मरम्मत कार्य शुरू करने की योजना है. साइट पर पुनः स्थापना को विशेषज्ञों की एक टीम विस्तृत सर्वेक्षण और समीक्षा करेगी. इसके तहत बुधवार को जुहर की नमाज के बाद, नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चर हेरिटेज  और दिल्ली वक्फ बोर्ड के अधिकारियों की एक टीम ने जामा मस्जिद का दौरा किया. इस दौरान क्षति की समीक्षा की गई.

इस दौरान बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्ला खान, नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चर हेरिटेज के निदेशक भी मौजूद रहे. जामा मस्जिद में हुई दुर्घटना के बारे में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को सूचित करने के बाद ही कार्रवाई शुरू हुई है.

जामा मस्जिद के शाही इमाम के मुताबिक, दो दिन पहले तेज हवा और बारिश में परिसर की कई बड़ी चट्टानें अपनी जगह से गिर गईं और बड़े गुंबद का कई टन का टावर तीन हिस्सों में बंट गया. इसके दो हिस्से नीचे गिर गए. एक हिस्सा अभी भी गुंबद पर झूल रहा है. आशंका है कि यह कभी भी गिर सकता है. ऐसे में प्राथमिकता के आधार पर इसे तुरंत हटाने और मरम्मत की जरूरत है.

masjid

शाही इमाम से सहमति जताते हुए वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान ने कहा, प्राथमिकता के आधार पर काम जल्द पूरा किया जाएगा. मस्जिद के बीच में बड़े गुंबद के बुर्ज का एक हिस्सा टूटकर जमीन पर गिर गया है. कई जगहों पर गुंबद के ऊपर लोहे की छड़ लगाई गई थी, जिसके दो हिस्से जमीन पर गिर गए हैं. इससे स्वचालित टावरों को नुकसान पहुंचा है.

हैरानी की बात है कि ऐतिहासिक शाही मस्जिद के गुंबद पर बुर्ज सोने सहित कई कीमती धातुओं से बना है. गुंबद से जुड़ी लोहे की छड़ पर पुर्जे लगे हैं. इन टावरों पर गुंबद लगाने का काम फिर से प्रारंभ किया जाएगा . गुंबद के चारों ओर पेड़ों को बांधा जा रहा है.

घटना की सूचना बोर्ड के अनुभाग अधिकारी हाफिज महफूज मोहम्मद को मिलने के बाद इंजीनियरों की टीम की मदद से साइट का निरीक्षण किया गया. इसके आधार पर आज दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण करने विशेषज्ञों की एक टीम के साथ मस्जिद पहुंचे.

गौरतलब है कि जामा मस्जिद काफी समय से जर्जर हालत में है. हाल के दिनों में कई बड़े पत्थर अपनी जगह से खिसके हैं . उनमें से कुछ आंगन में गिरे हैं. इसे देखते हुए शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने हाल में पुरातत्व विभाग के माध्यम से भारत सरकार को पत्र लिखा था .

कई सांसद संसद में जामा मस्जिद के जीर्णोद्धार का मुद्दा उठा चुके हैं, पर कोई लाभ नहीं हुआ. नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चर हेरिटेज को संपूर्ण जामा मस्जिद के व्यापक नवीनीकरण की जिम्मेदारी सौंपी जानी है. इस पर 50 करोड़ रूपये और तीन साल का समय लगेगा.

वक्फ बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, इस परियोजना का क्रियान्वयन जल्द शुरू होगा. वक्फ बोर्ड के अनुभाग अधिकारी हाफिज महफूज मोहम्मद, सामाजिक कार्यकर्ता हाफिज जावेद और शाही इमाम ने काम जल्द शुरू कराने की गुहार लगाई है.