दिल्ली : जहांगीरपुरी में शोभायात्रा के दौरान बवाल, पत्थरबाजी, आगजनी, शांति की अपील

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
दिल्ली : जहांगीरपुरी में शोभायात्रा के दौरान बवाल, पत्थरबाजी, आगजनी, शांति की अपील
दिल्ली : जहांगीरपुरी में शोभायात्रा के दौरान बवाल, पत्थरबाजी, आगजनी, शांति की अपील

 

नई दिल्ली. दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक शोभायात्रा के दौरान बवाल हुआ है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इलाके में पत्थरबाजी और छिटपुट आगजनी की बात सामने आई है. मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपराज्यपाल से बात की है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बढ़ते तनाव को देखते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से कहा, "दिल्ली के जहांगीर पुरी में शोभायात्रा में पथराव की घटना बेहद निंदनीय है. जो भी दोषी हों, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. सभी लोगों से अपील है, एक-दूसरे का हाथ पकड़कर शांति बनाए रखें."

"मैंने उपराज्यपाल से बात भी की है, उन्होंने आश्वासन दिया कि शांति सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा."

इस वक्त इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है और हालात सामान्य है. घटना कुशल सिनेमा के पास शाम लगभग 5.30 बजे हुई. इसी के साथ दिल्ली के सेंट्रल डिस्टिक और नॉर्थ-ईस्ट डिस्टिक (जहां दो साल पहले हिंसा हुई थी) में भारी फोर्स को तैनात किया गया है, ताकि इन इलाकों में पिछली बार की तरह महौल खराब न हो.

इसके अलावा, दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने भी बयान जारी कर कहा है कि हालात अभी नियंत्रण में हैं, बवाल करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. दिल्ली के बाकी इलाकों में भी सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा.