दिल्ली प्रदूषणः एक्यूआई लेवल फिर फिसला, अब भी बेहद खराब स्थिति में

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 06-11-2022
दिल्ली प्रदूषणः एक्यूआई लेवल फिर फिसला, अब भी बेहद खराब स्थिति में
दिल्ली प्रदूषणः एक्यूआई लेवल फिर फिसला, अब भी बेहद खराब स्थिति में

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली
 
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी भी वायु की गुणवत्ता गंभीर बनी हुई है. हालांकि पिछले तीन दिनों के मुकाबले स्थिति में थोड़ा सुधार दर्ज किया गया.भले ही दिल्ली में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी से बहुत खराब पर आ गई, फिर भी, रविवार की सुबह यह खतरनाक स्तर को छू रही है.
 
शहर का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 339 पर था. राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में खराब हवा बनी हुई है. नोएडा, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का हिस्सा है, ने बहुत खराब श्रेणी के तहत 349 एक्यूआई दर्ज किया, जबकि गुरुग्राम का एक्यूआई 304 पर रहा. एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च इंडिया द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार,वायु गुणवत्ता सूचकांक 0 से 100 तक अच्छा माना जाता है, जबकि 100 से 200 तक मध्यम, 200 से 300 तक खराब, और 300 से 400 तक इसे बहुत खराब और 400 से 500 या इससे ऊपर के स्तर को गंभीर माना जाता है.
 
पड़ोसी राज्यों से खेत में आग लगने की बार-बार होने वाली समस्या ने स्थिति गंभीर हुई है.