दिल्ली पुलिस ने आप एमएलए अमानतुल्लाह को ‘बैड करेक्टर’ किया घोषित

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 13-05-2022
अमानतुल्ला खान
अमानतुल्ला खान

 

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को दिल्ली पुलिस ने ‘बैड करेक्टर’ करार दिया है. 30 मार्च को डीसीपी ने अमानतुल्ला खान को बीसी बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

एमएलए अमानतुल्लाह खान के खिलाफ 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस का दावा है कि अमानतुल्लाह आदतन अपराधी है. उसके खिलाफ जमीन कब्जाने-हड़पने और मारपीट के मामला दर्ज किए गए हैं. 28 मार्च को एसएचओ जामिया नगर ने अमानतुल्ला खान को ‘बैड करेक्टर’ बनाने का प्रस्ताव किया था. डीसीपी ने इस प्रस्ताव को 30 मार्च को मंजूरी दी थी.

ज्ञात हो कि अमानतुल्ला खान जहांगीर पुरी इलाके में हुए बवाल के दौरान सक्रिय थे. इसके अलावा, दक्षिणी दिल्ली के मदनपुर खादर में अवैध अतिक्रमण हटाने की बृहस्पतिवार को हुई एसडीएमसी की कार्रवाई का विरोध करने वाले आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्ला खान को अदालत ने न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है. दिल्ली पुलिस ने कल उन्हें सरकारी काम में बाधा डालने और लोगों को भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उधर, खान की गिरफ्तारी के विरोध में दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग और कालंदी कुंज समेत ओखला के सभी बाजार आज बंद रहेंगे.

कल दर्ज की गई प्राथमिकी में आम आदमी पार्टी के विधायक पर भी दंगा भड़काने का आरोप लगाया गया है. एसएमडी के अतिक्रमण विरोधी अभियान के विरोध में कल अमानतुल्ला खान अपने समर्थकों के साथ मदनपुर खादर पहुंचे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने एमसीडी कर्मचारियों पर पथराव किया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस ने आप विधायक के अलावा छह अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.