दिल्ली, हरियाणा, बिहार सहित एक दर्जन राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 09-04-2021
दिल्ली, हरियाणा, बिहार सहित एक दर्जन राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली, हरियाणा, बिहार सहित एक दर्जन राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद

 

नई दिल्ली. देश में कोरोना की दूसरी और तेज लहर के चलते लगभग एक दर्जन राज्यों की सरकारों ने स्कूल और कॉलेज बंद करने का फैसला किया है. इसके अलावा बोर्ड की परीक्षाओं के शेड्यूल में भी बदलाव किए गए हैं.

हरियाणा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को राज्य भर में कोविड -19 मामलों में बढ़ोतरी के लिहाज से कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद करने की घोषणा की.

खट्टर ने यहां गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की वार्षिक बैठक की अध्यक्षता की.

उन्होंने कहा, “हम राज्य में स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और श्रात के कर्फ्यूश् या श्लॉकडाउनश् के बजाय परीक्षण पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. आने वाले दिनों में सरकार बाजारों, मॉल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों पर परीक्षण को बढ़ाएंगे. हमें घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन महामारी से लड़ने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए और कोविड के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए.”

राज्य के विभिन्न हिस्सों के सरकारी स्कूल के छात्रों के हाल ही में इस बीमारी के लिए सकारात्मक परीक्षण किए गए, जिसके बाद इन स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया.

इससे पहले, राज्य सरकार ने चरणबद्ध तरीके से 3 से 12 तक की कक्षाओं को खोलने की अनुमति दी थी.

बिहार

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों से चिंतित सरकार अब कठोर फैसला लेना प्रारंभ कर दिया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राज्य के वरिष्ठ अधिाकरियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में यह तय किया गया कि राज्य में दुकान और प्रतिष्ठान शाम सात बजे तक ही खुलेंगे. इसके अलावा स्कूल, कॉलेज सहित अन्य शिक्षण संस्थानों को 18 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया गया.

बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “राज्य में राज्यपाल महोदय के स्तर से आठ-दस दिनों के अंदर सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी. इसके लिए राज्यपाल से बात की गई है.”

उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले राज्य में बढ़ते जा रहे हैं, इसके लिए तमाम तैयारियां की जा रही हैं.

उन्होंने कहा, “जांच में बढ़ोतरी, टीकाकरण का काम जारी है. अब लगभग 1 लाख टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे हैं. टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जाएगा.”

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र से आने वाली सभी ट्रेनों के यात्रियों का स्टेशन पर ही कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस क्रम में जो भी पॉजिटिव पाए जाएंगे उन्हें क्वारंटीन सेंटर भेजा जा रहा है.

उन्होंने कहा कि गुरुवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कोरोना कि बढ़ते संक्रमण पर बातचीत हुई. कोरोना वैक्सीनेशन का काम बिहार में तेजी से हो रहा है और अब जिलों में यह निर्देश दिया गया है कि कोरोना जांच में तेजी लाई जाए और कम से कम एक लाख लोगों का प्रतिदिन जांच किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया जाएं.

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थल पर कार्यक्रम करने से परहेज किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि नाइट कर्फ्यू को लेकर बैठक में चर्चा की गई, लेकिन उसकी जरूरत अभी महसूस नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि अभी सात बजे तक ही दुकान, प्रतिष्ठान खोलने का निर्णय लिया गया है.

दिल्ली

न्यूज18 की एक रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना बढ़ते मामलों के बाद सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. एहतियात के तौर पर  दिल्ली में सभी स्कूल (सरकारी, प्राइवेट सहित), सभी क्लासेज के लिए को अगले आदेश तक बंद किया जा रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

उत्तर प्रदेश

कोरोना के फिर से बढ़ते मामलों के कारण उत्तर प्रदेश में कक्षा 1से 8वीं तक से स्कूल को 11 अप्रैल 2021 तक के लिए बंद कर दिया गया है. पहले 31 मार्च 2021 तक बंद करने के निर्देश दिए गए थे, जिसे अब 11 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

मध्य प्रदेश

एमपी में कोरोना संक्रमण के कारण कक्षा एक से आठवीं तक से सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 15 अप्रैल 2021 तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं सात जिलों में 12 तक स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं. वहीं बोर्ड परीक्षा की तिथियों में भी बदलाव किया जा सकता है.

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 मामलों में हाल ही में तेज वृद्धि होने के चलते शिक्षण संस्थान 21 अप्रैल तक बंद रहेंगे. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. यह फैसला शुक्रवार को यहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया.

इससे पहले हिमाचल प्रदेश सरकार ने 15 अप्रैल तक शिक्षण संस्थान बंद रखने का फैसला किया था.

तमिलनाडु

राज्य में कक्षा 1 से 9वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 9 मार्च 2021 से ही बंद रखने के निर्देश राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए थे.

छत्तीसगढ़

राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण 22 मार्च से बंद स्कूल और कालेजों को खोलने के संबंध में राज्य सरकार की ओर से अभी कोई निर्देश नहीं जारी किया गया है.

जम्मू

5 अप्रैल से कक्षा 1 से 9वीं तक से सभी स्कूल को दो सप्ताह तक बंद कर दिया गया है. 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित तिथि से आयोजित होंगी.

पुडुचेरी

यहां कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूल को 22 मार्च से ही बंद कर दिया गया है. वहीं कालेजों में आनलाइन मोड में पढ़ाई कराई जा रही है.

गुजरात

राज्य में पहली कक्षा से 9वीं तक से सभी स्कूल को अलगे आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.

महाराष्ट्र

राज्य में 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को छोड़कर बाकी कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूल जाने पर रोक लगा दी गई है.

पंजाब

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण राज्य में 10 अप्रैल 2021 तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं राज्य में बोर्ड परीक्षा की तिथियों में भी बदलाव किया गया है.

राजस्थान

राजस्थान में कक्षा 1 से 9वीं तक से सभी स्कूलों को 19 अप्रैल 2021 तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.