जून के पहले सप्ताह से दिल्ली खुलेगी या नहीं, फैसला आज

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 28-05-2021
जून के पहले सप्ताह से दिल्ली खुलेगी या नहीं, फैसला आज
जून के पहले सप्ताह से दिल्ली खुलेगी या नहीं, फैसला आज

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली एक जून से खुलेगी या नहीं ? खुलेगी तो परिस्थितियां क्या होंगी ? इन महत्वपूर्ण सवालों को लेकर आज फैसला आने वाला है. पिछले तकरीबन दो महीने से दिल्ली में लॉकडाउन लगा हुआ है. बता दें कि एक जून की सुबह पांच बजे पिछले रविवार को घोषित एक सप्ताह के लॉकडाउन की मियाद पुरी हो रही है. 
 
उधर, कोरोना के आंकड़ों में भी निरंतर गिरवाट दर्ज की जा रही है. दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट दो फीसदी के करीब पहुंच गई है.दिल्ली के कोरोना के नए आंकड़े आए हैं. इसके मुताबिक, पिछले 24 घंटे में करीब 11 सौ नए मामले और 117 मौतें दर्ज की गईं. देश के कोरोना का भी ग्राफ नीचे आया है, पर मौतों में खास कमी नहीं आई है.
 
नए आंकड़ों के आनुसार, पिछले चैबीस घंटे में साढ़े तीन हजार से उपर मौतें दर्ज की गई हैं.बहरहाल, दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट को देखते हुए आज यह निर्णय किया जाने वाला है कि एक जून से दिल्ली का लाॅक डाउन खत्म किया जाए या नहीं.
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कह चुके हैं कि मामलों में कमी आने के बाद ही वह दिल्ली में अन लाक की प्रक्रिया शुरू करेंगे. वह एक साथ पूरी दिल्ली खोलने के पक्ष में नहीं हैं. धीरे-धीरे यह प्रक्रिया अपनाई जाएगी. इस मुद्दे पर आज दिल्ली के डिजास्टर मैनेजमेंट की बैठक होने वाली है, जिसमें उपराज्यपाल बैजल के अलावा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के आला अधिकारी शामिल होंगे.
 
उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक के बाद ऐलान किया जाएगा कि दिल्ली से जून के पहले सप्ताह में लॉक डाउन रहेगा या नहीं.