दाऊदी बोहरा ने पीएम मोदी का मनाया जन्मदिन: विशेष प्रार्थना की, चलाया स्वच्छता अभियान

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 17-09-2022
दाऊदी बोहरा ने भोपाल में मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन, विशेष प्रार्थना की और स्वच्छता अभियान चलाया
दाऊदी बोहरा ने भोपाल में मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन, विशेष प्रार्थना की और स्वच्छता अभियान चलाया

 

गुलाम कादिर/  भोपाल 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन समारोह के अवसर पर दाऊदी बोहरा समाज ने भोपाल में विशेष प्रार्थना समारोह आयोजित किया  और शहर मंे स्वच्छता अभियान चलाया. 

भोपाल के अलीगंज से सफाई अभियान की शुरुआत करते हुए आजाद मार्केट तक सफाई की गई. इस दौरान लोगों को स्वच्छता को अपने जीवन का मकसद बनाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए मुफ्त कूड़ेदान बांटे गए. 
 
यही नहीं इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर देश को स्वच्छता के मामले में विश्व स्तर पर नंबर वन बनाने का संकल्प भी लिया गया.
 
दाऊ बोहरा समाज के विद्वान शेख जहीर ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए खास है, क्योंकि हम आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मना रहे हैं.
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल भारत को विकास की चिंता के साथ जोड़ा है, बल्कि स्वच्छता के संबंध में पीएम मोदी द्वारा प्रस्तुत सिद्धांत बहुत पहले हमारे उपदेशक सैयदना मुफदल सैफुद्दीन ने कहा था कि बोहरा समाज आपके लिए  अभियान चलाएगा. साथ ही आसपास का वातावरण साफ रखेगा.
 
उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारी आस्था का हिस्सा है. जिस समाज में स्वच्छता होती है वहां कोई बीमारी नहीं होती. गंदगी को खत्म कर और स्वच्छता को अपने जीवन में शामिल कर हम न सिर्फ पर्यावरण को बेहतर बना सकते हैं, कई बीमारियों से भी बचा सकते हैं.
 
modi and vohra
 
स्वच्छता अभियान से जुड़े सैफुद्दीन शाहजहांपुरवाला ने  कहा कि जब से पीएम मोदी ने स्वच्छता का मंत्र दिया है. मैं लगाकर स्वच्छता अभियान के लिए निकलता हूं और कामना करता हूं कि भारत विश्व स्तर पर स्वच्छता में नंबर वन बने.