दारुल उलूम देवबंदः ओहदेदारों की नियुक्ति व बजट को लेकर बैठक

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 04-10-2021
दारुल उलूम देवबंद
दारुल उलूम देवबंद

 

आवाज-द वॉयस/सहारनपुर

मजलिस-ए-शूरा द्वारा पिछले तीन दिनों से भारत के एक प्रमुख धार्मिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.

दारुल उलूम देवबंद के सुप्रीम पावर मजलिस-ए-शूरा की बैठक संस्था के गेस्ट हाउस में शुरू हुई. तीन दिवसीय बैठक के पहले दिन रविवार को वर्ष 2021-22के बजट पर चर्चा हुई.

कार्यवाहक उपाधीक्षक की नियुक्ति पर भी विचार किया गया.

ध्यान रहे कि इस बार पहले की तरह 31करोड़ रुपये का बजट पेश होने की संभावना है.

वहीं, कार्यवाहक अधीक्षक मौलाना कारी उस्मान मंसूरपुरी और उपाधीक्षक मौलाना अब्दुल खालिक संभाली की नियुक्ति पर विचार किया जा सकता है और नई नियुक्तियां की जा सकती हैं.

कोरोना के चलते जहां पिछले साल के बजट में कटौती की गई थी, वहां इस बार कोई खास बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है.

इस बार भी बजट नहीं बढ़ा, तो कर्मचारियों का वेतन शायद ही बढ़ाया जा सके.

बैठक में दारुल उलूम के अधीक्षक मौलाना अबुल कासिम नोमानी, मौलाना अरशद मदनी, मौलाना गुलाम वस्तानवी, मौलाना निजामुद्दीन खामोश, मौलाना अब्दुल अलीम फारूकी, मौलाना अकील सहारनपुरी, मौलाना अकील गढ़ी दौलत, मुफ्ती शफीक अहमद खान और मौलाना मास्टर सैयद अंजार हुसैन ने भाग लिया.