राजस्थान: करौली में कर्फ्यू, बाइक रैली पर पथराव, 42 से ज्यादा घायल, सुरक्षा बल तैनात

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 03-04-2022
राजस्थान: करौली  में कर्फ्यू, बाइक रैली पर पथराव, 42 से ज्यादा घायल, सुरक्षा बल तैनात
राजस्थान: करौली में कर्फ्यू, बाइक रैली पर पथराव, 42 से ज्यादा घायल, सुरक्षा बल तैनात

 

आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली

चैत्र नवरात्र के पहले दिन हिंदू संगठनों द्वारा क्राउली में बाइक रैली का आयोजन किया गया, लेकिन रैली में पथराव के बाद स्थिति बिगड़ गई. रैली जैसे ही शहर के अलग-अलग हिस्सों से गुजरते हुए कटवाड़ा बाजार पहुंची शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया.
 
पथराव में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. पथराव में 42 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को रेफर कर दिया गया है.
 
इस घटना में कोतवाली पुलिस के एक अधिकारी समेत चार पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.
 
कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं.एसपी, कलेक्टर व अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. तनाव को देखते हुए शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. पथराव के बाद लोग भड़क गए और छह दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया.
 
दो बाइक भी फूंक दी गई. इलाके में अभी भी अफरातफरी का माहौल है. दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गई.। 50 से अधिक पुलिस अधिकारियों के साथ 600 से अधिक पुलिस कर्मियों को मौके पर तैनात किया गया है. मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों ने लोगों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
 
रैली में पथराव करने के बाद आईजी कुमार कुमार खमिसरा क्राउली पहुंचे. भोदरा बाजार, छोटी हटरिया और हटवाड़ा में भी सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. पाली में भी धारा 144 लागू कर दी गई है, जिसके चलते यहां सड़कों पर बहुत कम लोग नजर
आ रहे हैं.
 
शुक्रवार रात से लगे कर्फ्यू का असर शनिवार को भी देखने को मिला. पुलिस शहर की सड़कों और चैराहों पर गश्त करती नजर आई.