दिल्ली में लॉकडाउन के बाद शराब के ठेकों पर उमड़ी भीड़

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 2 Years ago
शराब के ठेकों पर उमड़ी भीड़
शराब के ठेकों पर उमड़ी भीड़

 

राकेश चौरासिया / नई दिल्ली

दिल्ली में लॉकडाउन लगने के बाद पहला रुझान यह आया है कि लोग शराब के ठेकों पर टूट पड़े हैं. ठेकों पर लंबी कतारें लग गई हैं और पुलिस को व्यवस्था संभालनी पड़ रही है.

खान मार्केट में शराब की दुकान के बाहर लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए हैं. कई अन्य ठेकों पर भी लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं.

कई लोग कई-कई बोतलें खरीद रहे हैं. वे एक सप्ताह का स्टॉक कर लेना चाहते हैं.

यहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं.

ठेकों पर कतारों में खड़े मयकशों की बेताबी पर लोग जमकर छींटाकशी कर रहे हैं.

शिवपुरी गीता कॉलोनी के एक ठेके पर एक महिला भी शराब खरीदने पहुंची. उसका कहना था कि इंजेक्शन फायदा नहीं करेगा. ये शराब फायदा करेगी. मुझे दवाईयों से आराम नहीं मिलेगा. पैग असर करेगा...

देखें वीडियोः

 

इसी तरह राशन की दुकानों पर भी भीड़ बढ़ रही है. लोग 26 अप्रेल तक के लिए राशन और आवश्यक उपभोग की वस्तुएं भर लेना चाहते हैं.

 

दिल्ली की हालत मुंबई की तरह बदतर होती जा रही है. कोरोनावायरस थम नहीं रहा है. अस्पताल में बेड, दवाईयों और ऑक्सीजन के लिए मारामारी है, तो श्मशान घाटों पर हृदयविदारक दृश्य देखने को मिल रहे हैं. नए कोरोना केसों की रफ्तार पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करने पर आमाद लगते हैं. इसलिए एलजी और सीमएम ने फैसला किया है कि दिल्ली में लॉकडाउन लगाया जाएगा.

हंसती-खेलती दिल्ली पर कोरोना की महामारी का ग्रहण लग गया है.

ताजा हालात के संदर्भ में उप राज्यपाल अनिल बैजर और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह बैठक की और स्थिति की समीक्षा की. बैठक के दौरान दिल्ली में लॉकडाउन लगाने का निर्णय किया गया.

केजरीवाल ने प्रेस कान्फ्रेंस में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है.

सीएम ने बताया कि दिल्ली में सोमवार यानि आज की रात्रि दस बजे से लॉकडाउन शुरू होगा और आगामी 26 अप्रेल तक प्रभावी रहेगा. लोग बेवजह घरों से बाहर न निकलें.

उन्होंने कहा कि अस्पतालों में बेड की जबरदस्त किल्लत हो गई है और ऑक्सीजन की आपूर्ति में भी कहीं-कहीं कठिनाई आ रही है. इसलिए लॉकडाउन लगाना जरूरी हो गया है

दिल्ली में अब रोज 25 हजार से ज्यादा केस मिल रहे हैं. कोरोना टैस्ट में लगभग हर तीसरा आदमी पॉजिटिव पाया जा रहा है. पॉजिटीविटी रेट बढ़कर लगभग 30 प्रतिशत हो गया है.

व्यापारियों की संस्था कैट ने पहले ही बाजार बंद रखने की अपील कर दी थी.

ताजा खबर है कि कोरोना के कारण रविवार को दिल्ली बीजेपी की मंत्री संतोष गोयल का निधन हो गया. दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने यह जानकारी ट्वीट करके दी.