बंगाल में चार राज्यों के यात्रियों के लिए कोरोना टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 14-07-2021
कोरोना टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य
कोरोना टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य

 

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल ने चार राज्यों के यात्रियों के लिए कोरोना टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है. ये राज्य महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और तेलंगाना हैं.

राज्य के स्वास्थ्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी ने बुधवार को एक निर्देश में कहा, “महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और तेलंगाना से हवाई मार्ग से आने वाले लोगों को दोपहर 12 बजे से अपनी आरटी-पीसीआर परीक्षण रिपोर्ट दिखाना आवश्यक है.”

पश्चिम बंगाल सरकार ने देश के चार राज्यों से पश्चिम बंगाल में प्रवेश के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. अगर महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और तेलंगाना का कोई व्यक्ति कोलकाता हवाई अड्डे पर उतरता है, तो उसे रिपोर्ट दिखानी होगी.

राज्य के स्वास्थ्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी ने एक निर्देश में कहा, “महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और तेलंगाना से हवाई मार्ग से आने वाले लोगों को आरटी-पीसीआर परीक्षण रिपोर्ट दिखाना आवश्यक है. रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही प्रदेश में प्रवेश का मौका मिलेगा. परीक्षण रिपोर्ट विमान के प्रस्थान के समय से 72 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए. ये चार राज्य सबसे ऊपर हैं.”

सूत्रों के मुताबिक सरकार नहीं चाहती कि पश्चिम बंगाल में फिर से कोरोना आए. इसलिए एहतियात के तौर पर कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. हालांकि, अन्य राज्यों के यात्री बिना किसी परीक्षण के पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर सकेंगे.

कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन को 30 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. लोकल ट्रेनें फिलहाल नहीं चल रही हैं. हालांकि मेट्रो सोमवार से शुक्रवार तक 50 फीसदी आम यात्रियों के साथ चलेगी.

शॉपिंग मॉल में 50 प्रतिशत प्रवेश की अनुमति है, लेकिन सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और स्पा बंद हैं. यह गाइडलाइन 18 जुलाई से प्रभावी होगी. बैंक सेवाएं सुबह दस से तीन बजे तक खुली रहेंगी.