कोरोना का कहरः भारत में फिर आए 3, 32,730 नए मामले

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 23-04-2021
कोरोना का कहरः भारत में फिर आए 3, 32,730 नए मामले
कोरोना का कहरः भारत में फिर आए 3, 32,730 नए मामले

 

 
नई दिल्ली. भारत ने पिछले 24 घंटों में 3,32,730 नए कोविड​​-19 मामले दर्ज किए.पिछले साल महामारी के बाद से सबसे अधिक एक दिन का आंकड़ा है. भारत में लगातार दो दिनों से 3 लाख से अधिक मामले आ रहे हैं. कोरोना रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई देशों ने अपने नागरिकों को यहां की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है.
 
भारत में अब कोरोना की संख्या 1,62,63,695 तक पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में 2,263 नई मौतें दर्ज की गईं.भारत में अब तक 1,86,920 लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. अभी देश में 24,28,616 सक्रिय  मामले हैं.अब तक 1,36,48,159 लोग कोरोना से ठीक भी हुए. पिछले 24 घंटों में ठीक होने वालों की संख्या1,93,279 है.
 
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार,  27,44,45,653 नमूनों का परीक्षण 22 अप्रैल तक किया गया. इनमें से 17,40,550 कल परीक्षण किए गए थे.इस बीच वैक्सीन के भी 13,54,78,420 डोज दिए गए.