कोरोना का कहरः भारत में मौतों का आंकड़ा तीन लाख के पार

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 2 Years ago
कोरोना का कहरः भारत में मौतों का आंकड़ा तीन लाख के पार
कोरोना का कहरः भारत में मौतों का आंकड़ा तीन लाख के पार

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

कोरोना का कहर नहीं थम रहा है. एक तरफ नए मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है, दूसरी तरफ मृतकों का ग्राफ उपर की ओर बढ़ रहा है. इसके साथ भारत में मृतकों की संख्या तीन लाख के पार कर गई. 24 घंटों में 4,454 लोग मौत के मुंह में समाए हैं.
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में  कोरोना के 2,22,315 नए मामले रिकार्ड किए गए. इसके साथ कोरोनावायरस के नए मामलों में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई. रविवार को 2,40,842 और शनिवार को 2,76,070 नए रिकार्ड किए गए थे.
 
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में नए मामलों की तुलना में 3,02,544 लोग ठीक हुए. अभी भारत में  कोविड के 2,67,52,447 मामले हैं, जिसमें 27,20,716 सक्रिय हैं. मरने वालों का आंकड़ा 3,03,720 हो गया है. इसी तरह कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी  2,37,28,011 पहुंच गई है.
 
लगातार आठवां दिन है जब भारत में 3 लाख से कम नए मामले दर्ज किए गए. कर्नाटक ने संक्रमणों की संख्या के मामलों में महाराष्ट्र को पछाड़ दिया है. अभी इस प्रदेश में 4,73,007 रोगी हैं. महाराष्ट्र में 3,51,005 और केरल में 2,77,973 सक्रिय मामले हैं.
 
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, 22 मई तक कोविड-19 के कुल 33,05,36,064 नमूनों का परीक्षण किया गया. रविवार को 19,28,127 नमूनों की जांच की गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक  19,60,51,962 टीके लगाए गए हैं.
 
रविवार को दैनिक कोरोनावायरस सकारात्मकता दर घटकर 11.34 प्रतिशत हो गई. राष्ट्रीय रिकवरी दर में और सुधार हुआ है. यह 88.30 प्रतिशत तक पहुंच गया है. राष्ट्रीय मृत्यु दर वर्तमान में 1.13 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और राजस्थान सहित सात राज्यों में भारत के कुल सक्रिय संक्रमणों का 66.88 प्रतिशत हिस्सा है.