बिहार में कोरोना की तेज चाल, 3,048 केस मिले, मंत्री शाहनवाज हुसैन भी संक्रमित

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 08-01-2022
बिहार में कोरोना की तेज चाल, 3,048 केस मिले, मंत्री शाहनवाज हुसैन भी संक्रमित
बिहार में कोरोना की तेज चाल, 3,048 केस मिले, मंत्री शाहनवाज हुसैन भी संक्रमित

 

पटना. बिहार में कोरोना संक्रमण का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 3,048 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जो इस तीसरी लहर में एक दिन में मिले मामलों में रिकार्ड है. राज्य में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या अब 8 हजार से ज्यादा पहुंच गई है. राजधानी पटना में शुक्रवार को सबसे अधिक 1,314 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.

 
इस बीच, बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और पशु एवं मत्सय संसाधन मंत्री मुकेश सहनी तथा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
 
बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के पिछले 24 घंटे में 3048 मामले सामने आए हैं, जबकि इसी दौरान 342 लोग कोरोना संक्रमणमुक्त भी हुए हैं। फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 97.20 प्रतिशत है.
 
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,048 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 8489 तक पहुंच गई है। इस बीच स्वास्थ्य विभाग जांच की गति को तेज करने में जुटा है. पिछले 24 घंटे के दौरान 1 लाख 84 हजार 750 नमूनों की जांच की गई.
 
शुक्रवार को मिले नए मरीजों में पटना में सबसे अधिक 1,314 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा गया में 293, मुजफ्फरपुर में 130, कटिहार में 99, बेगूसराय में 95, भागलपुर में 62, भोजपुर में 70, दरभंगा में 52, जहानाबाद में 55, मधुबनी में 56, नालंदा में 76, सहरसा में 61, सीतामढ़ी में 67, वैशाली में 72 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अन्य राज्यों के 56 लोग भी संक्रमित पाए गए हैं.
 
इधर, स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.