शाही स्नान में श्रद्धालुओं के लिए कोरोना प्रोटोकॉल, संतों की थर्मल स्क्रीनिंग नहीं

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 10-03-2021
शाही स्नान के लिए पहुंचे नागा साधु (फाइल फोटो)
शाही स्नान के लिए पहुंचे नागा साधु (फाइल फोटो)

 

 

नई दिल्ली. हरिद्वार में 11मार्च को महाशिव रात्रि व 12मार्च को सोमवती अमावस्या पर होने वाले शाही स्नान के अवसर पर श्रद्धालुओं को कोरोना प्रोटोकॉल और कोरोना एसओपी का पालन करना होगा. इन शाही स्नानों से हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को अब 72घंटे पहले की कोरोना की जांच रिपोर्ट अपने साथ लानी होगी. हालांकि इस दौरान साधु संतों की थर्मल स्क्रीनिंग नहीं की जाएगी.

उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने अपने आदेश में कहा है कि हरिद्वार कुंभ में 11और 12मार्च को शाही स्नान के अवसर पर कोरोना एसओपी लागू रहेगी. कुंभ मेला अधिकारी को इसका सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये गये हैं.

वहीं हरिद्वार में शाही स्नान के दौरान साधु संतों की थर्मल स्क्रीनिंग और रैंडम एंटीजन कोविड जांच नहीं की जाएगी. हरकी पैड़ी में संतों की देखरेख के लिए मेडिकल टीम तैनात रहेगी. वहीं दूसरी ओर अन्य श्रद्धालुओं की रैंडम जांच के लिए 50टीमें तैनात रहेंगी.

हरिद्वार कुंभ और शाही स्नान के लिए पंजीकरण भी अनिवार्य कर दिया गया है. यह निर्णय कोरोना महामारी के कारण लिया गया है. उत्तराखंड शासन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कुंभ के लिए जारी की गई एसओपी को लागू करते हुए यह प्रावधान किया है.

उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश द्वारा विभिन्न विभागों व कुंभ मेला अधिकारी को प्रेषित की गई एसओपी के मुताबिक हरिद्वार कुंभ मेले के लिए पंजीकरण अनिवार्य हो गया है.

श्रद्धालुओं को अपना पंजीकरण वेब पोर्टल के जरिये कराना होगा. श्रद्धालुओं को कुंभ मेले में हरिद्वार आने से 72घंटे पहले आरटीपीसीआर जांच करवानी होगी. रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही श्रद्धालु कुंभ और शाही स्नान के दौरान हरिद्वार आ सकेंगे.

विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को भी केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करना होगा. जो श्रद्धालु अपना पंजीकरण नहीं करवाएंगे, उन्हें कुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

हरिद्वार में आयोजित होने वाला कुंभ मेला इस बार कोरोना महामारी के मद्देनजर केवल 28 दिन का होगा. उत्तराखंड सरकार ने साधु संतों से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया है. कुंभ मेला एक अप्रैल से 28 तक आयोजित किया जाएगा.