भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी, मौतों का सिलसिला जारी

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 04-06-2021
भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी, मौतों का सिलसिला जारी
भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी, मौतों का सिलसिला जारी

 

नई दिल्ली. भारत में शुक्रवार को कोरोना के 24 घंटे में नए 1,32,364 मामले सामने आए, ूबकि 2,713 लोगों ने इस महामारी के कारण दम तोड़ दिया. इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी.

1 जून को, भारत ने 8 अप्रैल के बाद से सबसे कम 1,27,510 मामले दर्ज किए. 8 अप्रैल को, भारत में 1,31,968 मामले दर्ज किए गए, जबकि 7 अप्रैल को देश में 1,26,789 नए मामले सामने आए.

तमिलनाडु में लगभग 25,000 मामले सामने आए, जबकि महानगरों में पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 487, मुंबई में 961, बेंगलुरु में 3,533, कोलकाता में 976 और चेन्नई में 2,062 थे.

भारत में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या अब 2,85,74,350 है, जिसमें 16,35,993 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,40,702 मौतें हुई हैं.

पिछले कुछ दिनों में, भारत के ताजा मामलों में हर 24 घंटे में एक लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे है, जबकि मौतें भी 3 लाख से कम हैं. हफ्तों तक क्रूर दूसरी लहर से जूझने के बाद, ताजा कोविड मामले 17 मई को पहली बार तीन लाख अंक से नीचे आ गए, जबकि 7 मई को 4,14,188 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर था.

पिछले तीन हफ्तों में, भारत में 80,000 से ज्यादा जाने गई हैं. भारत ने 21 मई को 4,529 मौतों के साथ कोविड के कारण रिकॉर्ड घातक परिणाम दर्ज किए. इससे पहले दिसंबर 2019 में चीन के वुहान में कोरोनवायरस के प्रकोप के बाद से किसी भी देश में कोविड संक्रमण से सबसे ज्यादा 12 जनवरी को अमेरिका में 4,468 मौतें दर्ज की गई. इससे पहले ब्राजील में 6 अप्रैल को 4,211 लोगों की मौत हुई .

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 2,07,071 लोगों को छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल 2,65,97,655 कोविड मामले सामने आए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 22,41,09,448 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 28,75,286 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, 3 जून तक कोविड-19 के लिए 35,74,33,846 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इनमें से 20,75,428 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई.