कोरोनाः पांच हजार जरूरतमंदों को मिलेगी मेडिसिन किट

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 27-05-2021
कोरोनाः पांच हजार जरूरतमंदों को मिलेगी मेडिसिन किट
कोरोनाः पांच हजार जरूरतमंदों को मिलेगी मेडिसिन किट

 

अशफाक कायमखानी / फतेहपुर-सीकर

विपदा के समय हर जरुरतमंदों तक मदद पहुंचाने के लिये जनपद का हर शख्स अपनी हैसियत से आगे बढ़कर हमेशा मदद करने का इतिहास दोहराने में कभी पीछे नहीं रहा है. वर्तमान समय मे चल रहे कोराना काल के वीभत्स रुप के समय जिले के फतेहपुर शेखावाटी के एनआरआई भामाशाह इदरीस सोलंकी द्वारा इस महामारी के बुरे दौर में इंसानियत को बचाने के लिए एक बहुत ही नेक व इंसानियत वाला कदम उठाने का फैसला लिया है.

क्षेत्र के सामाजिक कारकुन तैयब मेहराब खान ने बताया कि उनको सिकंदर ने फोन करके इस तरह का काम करने को बताया.

कोविड पेशेंट हों या जुखाम-सर्दी की बीमारी हो, सबके लिए इदरीस साहब ने पाँच हजार मेडिकल किट तैयार करवाए हैं, जो अभी बड़ी मस्जिद के पास उनके बंगले पर उपलब्ध हैं. अब शीघ्र ही अलग-अलग स्थान निर्धारित कर यह दवाइयाँ उपलब्ध करवाई जाएँगी.

इदरीस सोलंकी हमेशा लोगों की मदद करने मे आगे आगे रहे है. पिछले लॉकडाउन में उन्होंने काफी लोगों तक राशन किट पहुँचाने का काम किया था और भी कई ऐसे काम आप समय समय पर करते रहते हैं.

सोलंकी ओमान में भी किसी भी राजस्थानी की समस्या सुलझाने के लिए तत्पर रहते हैं. एंबेसी आदि में कोई काम अटका होता है, तो भी इदरीस बहुत सच्चे मन से उनकी मदद करते हैं.

मेडिसिन किट वितरण का काम सामाजिक कारकुन तैयब मेहराब खान के हाथों शुरुआत हुए. इस अवसर पर सिकंदर खान कादर, अब्दुल सलाम बहलिम, अब्दुल्ला बहलिम, इकबाल भाटी, जिगर फतहपुरी (साजिद बहलिम) दिनेश कुमावत व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.