मोदी, संघ और भाजपा के खिलाफ कांग्रेसी एवं वामपंथी प्रोपेगेंडा न चला था, न चलेगा : मुस्लिम राष्ट्रीय मंच

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 02-07-2022
मोदी, संघ और भाजपा के खिलाफ कांग्रेसी एवं वामपंथी प्रोपेगेंडा न चला था, न चलेगा : मुस्लिम राष्ट्रीय मंच
मोदी, संघ और भाजपा के खिलाफ कांग्रेसी एवं वामपंथी प्रोपेगेंडा न चला था, न चलेगा : मुस्लिम राष्ट्रीय मंच

 

नई दिल्ली.

उदयपुर हत्याकांड के आरोपी रियाज के भाजपा नेताओं के साथ तस्वीरें सामने आने पर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे हमलों पर पलटवार करते हुए संघ से जुड़े मुस्लिम संगठन- मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने यह आरोप लगाया है कि कांग्रेस और लेफ्ट मोदी, संघ और भाजपा के खिलाफ प्रोपेगेंडा करते रहे हैं लेकिन उनकी यह चाल न पहले चल पाई थी और न ही अब चल पाएगी.

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने इस खबर को झूठा एवं मनगढ़ंत बताते हुए इसे वायरल करने वालों की निंदा करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मंच के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफजाल, शाहिद अख्तर और बिलाल उर रहमान ने उदयपुर में इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोषियों को को तत्काल फांसी देने की मांग की है.

मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शाहिद सईद ने आरोप लगाने वालों पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले भी कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, संघ या संघ से जुड़े संगठनों को बदनाम करने का प्रयास किया गया लेकिन इतिहास गवाह है कि ऐसा प्रयास करने वालों को हर बार मुंह की खानी पड़ी है.

मंच की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय संयोजक रेशमा हुसैन, शहनाज अफजाल और शालिनी अली ने आरोपों को जवाब देते हुए कहा कि इस संबंध में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, राजस्थान की तरफ से साफ तौर पर यह कहा जा चुका है कि कन्हैया लाल की हत्या करने वाला रियाज न तो कभी मंच का सदस्य था, न है और न ही वो मंच के किसी कार्यक्रम में कभी सहभागी रहा है.