राजस्थान में दो हफ्ते का लॉकडाउन

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 19-04-2021
फिर से सन्नाटा (फोटोः सोशल मीडिया)
फिर से सन्नाटा (फोटोः सोशल मीडिया)

 

आवाज- द वॉयस/ जयपुर

राजस्थान में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच राज्य सरकार ने सामवार से 15 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर दिया है. लॉकडाउन आज से लेकर 3 मई तक जारी रहेगा. रविवार को देर रात नई गाइडलाइन जारी की गई और लॉकडाउन को जन अनुशासन पखवाड़ा का नाम दिया गया. वहीं आवश्यक ऑफिस को छोड़कर अन्य कार्यालयों को बंद करने का आदेश दिया गया.

नए दिशानिर्देशों के अनुसार पेट्रोल पंप रात 8 बजे तक खुले रहेंगे. किराना, फल और डेयरी से जुड़ी दुकानें शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी. वहीं सब्जी विक्रेताओं को शाम 7 बजे तक अपना सामान बेचने की अनुमति दी गई है.

राज्य में पब्लिक ट्रांसपोर्ट खुला रहेगा. साथ ही कारखाने और मैनुफैक्चरिग इंड्रस्टीज खुली रहेंगी. वहीं नरेगा प्रॉजेक्ट भी जारी रहेगा.

नई गाइडलाइन के अनुसार सभी बाजार, मॉल, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, सिनेमा हॉल, और सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. वहीं सभी शैक्षणिक संस्थानों, कोचिंग सेंटरों, लाइब्रेरी और सामाजकि और राजनीतकि कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है.

जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार के ऑफिस और बाजार बंद रहेंगे. बस स्टॉप, मेट्रो स्टेशन और हवाईअड्डों से आने जाने वाले यात्रियों को टिकिट दिखाना होगा. वहीं दूसरे राज्यों से आए हुए यात्रियों को आरटी-पीसीअर रिपोर्ट दिखानी होगी.

नई गाइडलाइन के अनुसार गर्भवती महिलाएं अस्पताल जा सकती है. अंतिम संस्कार में केवल 20 लोग , शादियों और पार्टियों में केवल 50 लोग ही शामिल होंगे. साथ ही इंटरनेट सेवाएं, डाक सेवाएं, केबल सेवाएं आदि खुली रहेंगी.