कोयंबटूर विस्फोट : पुलिस ने 'इस्लामिया प्रचार पेरवई' के नेताओं से की पूछताछ

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
कोयंबटूर विस्फोट : पुलिस ने 'इस्लामिया प्रचार पेरवई' के नेताओं से की पूछताछ
कोयंबटूर विस्फोट : पुलिस ने 'इस्लामिया प्रचार पेरवई' के नेताओं से की पूछताछ

 

चेन्नई. तमिलनाडु पुलिस 'इस्लामिया प्रचार पेरवई' नामक एक अल्पज्ञात संगठन के दो नेताओं से रामनाथपुरम जिले के इरवाड़ी में पूछताछ कर रही है. गुरुवार शाम को शुरू हुई 'इस्लामिया प्रचार पेरवई' के प्रदेश महासचिव अब्दुल खादर और एक अन्य शख्स मोहम्मद हुसैन मनपई से पूछताछ जारी है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक संगठन से जुड़े मोहम्मद हुसैन अब एक ट्रैवल एजेंसी और कैटरिंग यूनिट चला रहे हैं, जबकि अब्दुल खादर संगठन के पूर्णकालिक कार्यकर्ता हैं.

तमिलनाडु पुलिस के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि मामले में पहले से गिरफ्तार छह लोगों की पूछताछ के बाद इन दोनों का नाम सामने आया है. ये विस्फोट में जान गवाने वाली जमीशा मुबीन के सहयोगी हैं. कोयंबटूर शहर के पुलिस आयुक्त वी. बालकृष्ण ने पहले ही मीडियाकर्मियों को बताया था कि मृतक मुबीन और उसके सहयोगी रेलवे स्टेशन और जिला कलेक्ट्रेट सहित प्रमुख प्रतिष्ठानों को नष्ट करने और लोगों को मारने के लिए कोयंबटूर शहर में एक बड़े हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे.

उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी 1998 को कोयंबटूर में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों में 56 लोग मारे गए थे और 200 अन्य घायल हो गए थे. कोयंबटूर एक संवेदनशील शहर है. इसने कुछ वर्षों में कई सांप्रदायिक झड़पें भी देखी हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पहले ही इस मामले को अपने हाथ में ले लिया है और तमिलनाडु पुलिस एनआईए के अधिकारियों को अपना सहयोग दे रही है.