मौत के आंकड़ों पर एएमयू मेडिकल कॉलेज को क्लीन चिट दे गए सीएम योगी, काम की भी की तारीफ

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 13-05-2021
मौत के आंकड़ों पर एएमयू मेडिकल कॉलेज को क्लीन चिट दे गए सीएम योगी, काम की भी की तारीफ
मौत के आंकड़ों पर एएमयू मेडिकल कॉलेज को क्लीन चिट दे गए सीएम योगी, काम की भी की तारीफ

 

रेशमा / अलीगढ़
 
कोरोना के चलते अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर की मौत हो रही है. मौत के आंकड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर मेडिकल कॉलेज के बारे में खासे तंज कसे जा रहे हैं. कई तरह के आरोप भी लगाए गए हैं.
 
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं पोस्ट में कहीं मौत का आंकड़ा 44 बताया जा रहा है तो कहीं पर 35. इस पर एएमयू दौरे के वक्त सीएम योगी आदित्यनाथ ने मौत के आंकड़ों को साफ करते हुए कहा है कि कोरोना से 16 प्रोफेसर की मौत हुई है. इसमे से भी 6 की मौत मेडिकल कॉलेज के बाहर किसी दूसरे अस्पताल और दिल्ली आदि में हुई है.
 
सिर्फ 10 की मौत मेडिकल कॉलेज में हुई है. वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान एएमयू का मेडिकल कॉलेज अच्छा काम कर रहा है. सरकार का पूरा सहयोग कॉलेज को मिलेगा. इस दौरान मेडिकल कॉलेज में उन्होंने अलीगढ़ और एएमयू प्रशासन के साथ बैठक भी की.  
yogi
एएमयू खुद मौत के दो आंकड़े कर रहा है पेश 

9 मई को एएमयू के पीआरओ ऑफिस ने एक प्रेसनोट जारी किया है. प्रेसनोट के मुताबिक यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने आईसीएमआर को एक लैटर लिखा है. वाइस चांसलर प्रोफेसर तारिक मंसूर ने आईसीएमआर के महानिदेशक प्रोफेसर बलराम भार्गव से अनुरोध करते हुए कहा है कि वे संबंधित आईसीएमआर अनुभाग एवं विभाग को इन कोविड 19 नमूनों का विश्लेषण करने का निर्देश दें.
 
साथ ही उन्होंने पत्र में लिखा है, “यह आपके ध्यान में लाया जाना है कि 16 एएमयू शिक्षक, कई अन्य सेवानिवृत्त शिक्षक और कर्मचारी, जो विश्वविद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों में निवास कर रहे थे, कोविड 19 से मर चुके हैं. ऐसा माना जाता है कि विश्वविद्यालय से सटे सिविल लाइंस क्षेत्र में एक विशेष प्रकार का वायरस फैल रहा है”.
 
अब जरा 10 मई को जारी एक और प्रेसनोट पर नजर डालिए. प्रेसनोट में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और प्रिंसिपल, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, प्रोफेसर शाहिद अली सिद्दीकी ने अब तक हुई शिक्षकों की मौत से सम्बंधित सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अतिरंजित आंकड़ों का खंडन किया है.
cm  up
प्रोफेसर सिद्दीकी ने कहा है, “दूसरी कोविड लहर की शुरुआत के बाद से एएमयू में 18 शिक्षकों की मृत्यु हुई है, जिनमें से 15 कोविड या संदिग्ध कोविड मरीज थे. बाकि के तीन शिक्षकों की मृत्यु ब्रेन ट्यूबरकुलोसिस और लिवर की बीमारी जैसे गैर-कोविड कारणों से हुई है. इसके अलावा, 15 कोविड या संदिग्ध कोविड मृत्यु में भी चार अलीगढ़ के बाहर हुई हैं”.वहीं सीएम योगी ने एएमयू के प्रोफेसर की मौत के बारे में यह भी कहा कि जितने भी प्रो. की मौत हुई है उन्होंने वक्त से कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई थी. अगर वैक्सीन लगवाई होती तो शायद ऐसा न होता.