मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों पर फूल बरसाए, दूधेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन पूजन किये

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 20-07-2025
Chief Minister Yogi Adityanath showered flowers on the Kanwariyas and offered prayers at Dudheshwar Nath temple
Chief Minister Yogi Adityanath showered flowers on the Kanwariyas and offered prayers at Dudheshwar Nath temple

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को हरिद्वार से लौट रहे कांवड़ियों का मुजफ्फरनगर के शिवचौक में हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.
 
मुख्यमंत्री योगी ने गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन भी किये.
 
व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल सहित कई लोगों ने योगी की इस पहल की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी.
 
हजारों श्रद्धालु शिव चौक पर परिक्रमा करने के बाद अपने घरों की ओर रवाना हुए.
 
जिला प्रशासन ने 23 जुलाई को समाप्त होने वाली कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग और गंग नहर मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की हुई है.
 
इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी ने कांवड़ यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अपने दौरे के तहत गाजियाबाद स्थित प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में पूजा की.
 
मंदिर के मुख्य पुजारी महंत नारायण गिरि ने पत्रकारों को बताया कि भगवान शिव को गंगा जल अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री ने मार्ग का निरीक्षण किया और अधिकारियों को किसी भी बाधा को दूर करने के निर्देश दिए.