केंद्र का ऐलानः कल से खुलेगा भारत का करतारपुर कॉरिडोर

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 16-11-2021
केंद्र का ऐलानः कल से खुलेगा भारत का करतारपुर कॉरिडोर
केंद्र का ऐलानः कल से खुलेगा भारत का करतारपुर कॉरिडोर

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

भारत सरकार ने कल से करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोलने की घोषणा की है.करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोलने की पुष्टि करते हुए, भारतीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार ने कल से करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोलने का फैसला किया है. यह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का एक बड़ा फैसला है.

अमित शाह ने आगे कहा कि इससे बड़ी संख्या में सिख तीर्थयात्रियों को फायदा होगा.अमित शाह ने कहा कि देश 19नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी की जयंती मनाने के लिए तैयार है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस फैसले से देश में खुशी और बढ़ेगी.

गौरतलब है कि कल से भारतीय सिख तीर्थयात्री सिख धर्मगुरु बाबा गुरु नानक देवजी की 552वीं जयंती मनाने के लिए पाकिस्तान आएंगे. पाकिस्तान ने भारत के तीन हजार तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किया है. करतापुर काॅरिडोर खोलने को लेकर अब से पहले असमंजस की स्थिति थी.