अनिल देशमुख से सीबीआई ने 8 घंटों में किए 36 से ज्यादा सवाल

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 14-04-2021
अनिल देशमुख
अनिल देशमुख

 

मुंबई. महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से सीबीआई के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. यह पूछताछ मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के सिलसिले में की गई है. सिंह के आरोपों से जुड़े उनसे 36 से अधिक सवाल किए गए.

सूत्रों ने कहा कि अधिकांश सवालों का जवाब देते हुएए देशमुख ने कथित तौर पर कहा कि वह इस मामले में शामिल नहीं हैं और आरोप लगाया कि आरोप राजनीतिक उद्देश्यों के तहत लगाए गए हैं..

वरिष्ठ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ;एनसीपीद्ध के नेता बुधवार सुबह करीब 10 बजे कलिना के डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे थे.

इससे पहले सोमवार कोए सीबीआई ने देशमुख के दो सहयोगियों . कुंदन शिंदे और संजीव पलांडे से पूछताछ की थी और उनके बयानों को रिकॉर्ड किया था.

इसके अलावाए सीबीआई ने सिंहए निलंबित पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजेए सहायक पुलिस आयुक्त संजय पाटिल और शिकायतकर्ताओं में से एक जयश्री पाटिल और कुछ अन्य गवाहों से भी पूछताछ की थी.